छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी के दावे पर सीएम विष्णुदेव साय का तंज, कहा- "थोड़ा पढ़ लिख लिया कीजिए, बार-बार फजीहत नहीं होगी" - CHHATTISGARH PDS Rice CONTROVERSY - CHHATTISGARH PDS RICE CONTROVERSY

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर बड़ा आरोप लगाया है. सीएम साय ने राज्य में पीडीएस के तहत लोगों को दिए जाने वाले चावल की मात्रा के बारे में प्रियंका गांधी वाड्रा पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है. सीएम साय ने प्रियंका गांधी को नसीहत दे दी है कि "कोई बयान देने से पहले थोड़ा होमवर्क कर बयान देंगी, तो बार-बार फजीहत नहीं होगी."

CHHATTISGARH PDS Rice CONTROVERSY
प्रियंका गांधी पर विष्णुदेव साय का हमला (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 19, 2024, 1:16 PM IST

रायपुर : प्रियंका गांधी के में पीडीएस के तहत लोगों को दिए जाने वाले चावल की मात्रा कम करने के दावे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जोरदार हमला बोला है. एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में प्रियंका गांधी ने दावा किया था कि छत्तीसगढ़ में पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान 35 किलोग्राम राशन प्रति परिवार की पेशकश की जा रही थी. लेकिन साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के तहत इसे घटाकर 5 किलोग्राम कर दिया गया.

"आपकी पार्टी ने आपको बेवकूफ बना दिया":उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम साय ने "एक्स" पर कहा, ''कांग्रेस की 70 सालों से झूठ बोलने की बीमारी है, इतनी आसानी से तो जाएगी नहीं. प्रियंका जी, झूठ फैलाने से फुर्सत मिले तो आपकी कांग्रेस सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में किए गए 5000 करोड़ के चावल घोटाले पर भी दो शब्द कह दें. आपकी अज्ञानता का फायदा उठाकर हर बार छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता आप लोगों को बुद्धू बना देते हैं. इस बार राशन के मामले में फिर आपकी पार्टी ने आपको बेवकूफ बना दिया."

"थोड़ा पढ़ लिख लिया कीजिए, कोई बयान देने से पहले. थोड़ा होमवर्क कर बयान देंगी, तो बार-बार फजीहत नहीं होगी. याद रखिए, कांग्रेस की तरह हमारी सरकार गरीबों के राशन पर डाका नहीं डाल रही है, बल्कि और भी अधिक सुगमता से राशन का वितरण यथावत जारी है." - विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

"कांग्रेस झूठ बोलने की बीमारी से पीड़ित": मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्र्रेस पार्टी के नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा, "पिछली बार कांग्रेसियों ने राहुल जी को कह दिया था कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ के हर जिले में फूड पार्क बना दिया है. उस झूठ का जवाब छत्तीसगढ़ की जनता ने आपकी पार्टी को रसातल में पहुंचा कर दे दिया. कांग्रेस 70 साल से झूठ बोलने की बीमारी से पीड़ित है, यह इतनी आसानी से जाने वाली नहीं है."

पीडीएस के तहत केंद्र सरकार से मिलने वाले 5 किलो चावल प्रति परिवार चावल मिलता है. इसके अलावा राशन कार्ड धारक एकल सदस्य परिवारों को 10 किलो चावल और दो सदस्यीय परिवारों को 20 किलो चावल मिलता है. जबकि तीन से पांच सदस्यों वाले परिवारों को 20 किलो चावल मिलता है. सीएम ने एक बयान में कहा था कि 35 किलो चावल पाने के हकदार और इससे अधिक सदस्यों वाले परिवारों को साय सरकार के तहत हर महीने प्रति सदस्य 7 किलो चावल मुफ्त मिलता है.

(पीटीआई)

क्या बीजेपी को केंद्र की सत्ता में काबिज करेगा छत्तीसगढ़ मॉडल, जानिए क्यों बन सकता है गेमचेंजर - CG LokSabha Election Result 2024
एक क्लिक में जानिए छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर कौन मारेगा बाजी , संसद पहुंचने की रेस में किस पार्टी का पलड़ा भारी ? - LS Polls Results
अगर आपको भी आ रहे हैं अनजाने कॉल, तो हो जाएं सावधान ! भिलाई में झांसा देकर 1.10 करोड़ की ठगी - Durg Cyber FRAUD

ABOUT THE AUTHOR

...view details