रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रामलला के ननिहाल से रामसेवकों की बस को अयोध्या रवाना किया है. ये राम सेवक 60 दिन यानी 2 महीने तक अयोध्या में रहेंगे और वहां भक्तों की सेवा करेंगे.
राम के ननिहाल से 60 रामसेवक अयोध्या रवाना, 60 दिनों तक राम मंदिर में भंडारे का करेंगे आयोजन - Bhandara in Ayodhya
राम के ननिहाल से रामसेवकों के दल को झंडी दिखाकर सीएम साय ने किया रवाना, 60दिनों तक 60 रामसेवक अयोध्या में रहकर राम भक्तों के भोजन पानी का करेंगे प्रबंध
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 24, 2024, 2:21 PM IST
|Updated : Jan 24, 2024, 2:33 PM IST
रामसेवक अयोध्या रवाना:राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से अयोध्या में भंडारे का आयोजन होगा. एक दो नहीं बल्कि 60 दिनों तक छत्तीसगढ़ का चावल और सब्जियां भक्तों को अयोध्या में खाने को मिलेगी. अयोध्या में भंडारे के आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं की टीम को सीएम ने राम मंदिर से रवाना किया. दल को झंडी दिखाने के पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राम मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान श्री राम का आशीर्वाद लिया.
रामसेवकों को अयोध्या रवाना करने से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा "मुख्यमंत्री के नाते भगवान श्री राम के मंदिर के प्रांगण में आने और झंडी दिखाने का सौभाग्य मिला रहा है. अयोध्या में राम जी के दर्शन करने आने वाले भक्तों के लिए भंडारे की व्यवस्था के लिए छत्तीसगढ़ से रामसेवक जा रहे हैं. 6 समिति के लोग अयोध्या में भंडारा चलाएंगे और राम भक्तों को भोजन कराएंगे. भोजन कराने का काम बहुत पुण्य का काम है. मैं सभी 6 टीमों को साधुवाद देता हूं. मोदी की गारंटी के अनुसार प्रदेशवासियों को अयोध्या भेजा जायेगा. "विधायक धरमलाल कौशिक को समिति का समन्वयक बनाया गया है.