रायपुर: मदर्स डे पर हर कोई अपनी मां के प्रति प्यार भरा संदेश जारी कर रहा है और मां को नमन कर रहा है. सोशल मीडिया पर आम से लेकर हर खास लोग मदर्स डे पर प्यार भरा संदेश जारी कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने अपनी मां को याद करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है. उसमें उन्होंने माता जी के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की है.
"मां के लिए क्या लिखूं, मां ने तो सबको लिखा": सीएम विष्णुदेव साय ने वीडियो संदेश जारी कर सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि" मां के लिए क्या लिखूं, मां ने तो सबको लिखा है." इस वीडियो को जारी करते हुए उन्होंने माता जी के साथ कई तस्वीरें भी शेयर की हैं. इसके साथ ही सीएम साय ने छत्तीसगढ़ की सभी महतारी को नमन किया है. उन्होंने लिखा कि मातृ दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेश की सभी महतारियों को सादर प्रणाम. सीएम विष्णुदेव साय ने वीडियो में अपनी माता जी जसमनी देवी के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए एक और संदेश लिखा है. यह वीडियो संदेश है.