बैगपाइपर बैंड की धुन ने किया झूमने पर मजबूर, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा स्टेडियम - 15 august 2024 raipur
स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार बैगपाइपर बैंड ने शानदार समां बांधा. छात्रों की टोली ने जब बैगपाइपर पर धुन बजाई तो स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. घुड़सवार दल ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया.
तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा स्टेडियम (ETV Bharat)
रायपुर:पुलिस परेड ग्राउंड में आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तिरंगा झंडा फहराया. पंद्रह अगस्त के मौके पर एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति परेड ग्राउंड में हुई. दर्शकों का सबसे ज्यादा दिल बैगपाइपर बैंड ने जीता. बैगपाइपर बैंड दल में शामिल छात्रों ने एक से बढ़कर एक धुन बजाए. बैगपाइपर बैंड की धुन लोगों को खूब पसंद आई. तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा स्टेडियम झूम उठा.
तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा स्टेडियम (ETV Bharat)
बैगपाइपर बैंड ने बांधा समां: पुलिस परेड ग्राउंड में 15 अगस्त पर कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. एक से बढ़कर एक कार्यक्रम हुए. बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया. बैगपाइपर बैंड ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
क्या होता है बैगपाइपर बैंड:बैगपाइपर बैंड एक अलग और खास तरह का म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट होता है. बैगपाइपर बैंड का इस्तेमाल अक्सर सेना में होता है. इसे बजाने वाले को कठिन ट्रेनिंग लेनी होती है. बैगपाइपर बैंड को सुनने पर रायल फीलिंग होती है. सेना में शामिल जवान जब रॉयल बैगपाइपर बैंड को बजाते हैं तो दिल जोश और जुनून से भर जाता है.
''नक्सलगढ़ में लौट रही है शांति'':सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि''नक्सलगढ़ में तेजी से शांति लौट रही है. पूरे बस्तर में आज तिरंगा लहरा रहा है. जिन जगहों पर नक्सली उत्पात मचाया करते थे. अब वहां भी शान से तिरंगा लहरा रहा है. आने वाले दिनों में जल्द ही बस्तर से नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म होगा.''