छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डीएमएफ और कोल स्कैम पर बोले सीएम साय, कहा "सुशासन का वादा था, इसलिए हर स्कैम की जांच होगी" - DMF AND COAL SCAM IN CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कोरबा में डीएमएफ और कोल स्कैम को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Politics on scams in Chhattisgarh
डीएमएफ सहित कोल स्कैम पर बोले सीएम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 12, 2024, 9:00 PM IST

कोरबा :मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को ऊर्जाधानी कोरबा के दौरे पर रहे. सीएम साय मुड़ापार स्थित हेलीपैड से सीएसईबी फुटबॉल मैदान पहुंचे, जहां महिला एवं बाल विकास विभाग ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया था. सीएम साय ने कार्यक्रम के दौरान मंच से आम सभा को संबोधित किया.

डीएमएफ सहित कोल स्कैम पर बोले सीएम : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने संबोधन में डीएमएफ घोटाले सहित कोरबा में हुए कोल स्कैम की चर्चा की. यह भी कहा कि कई लोग जेल में हैं और कुछ लोग जेल जाने की तैयारी में हैं. सरकार के 1 साल पूरे होने पर सुशासन त्यौहार के तौर पर मनाने की बात भी कही. सीएम साय ने लोगों को आमंत्रित करते हुए कहा कि 13 तारीख को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर आ रहे हैं. इस दिन अधिक से अधिक लोग राजधानी में उपस्थित रहें.

सीएम साय ने 1 साल के कामों को गिनाया (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सुशासन स्थापित करने के लिए हमारी सरकार वचनबद्ध है. हर स्कैम की जांच चल रही है और जो दोषी हैं, उन्हें दंड दिया जा रहा है. आज कितने ही लोग जेल में हैं, कुछ बेल पर हैं और कुछ जेल जाने की तैयारी में हैं : विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

"भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं छोड़ेंगे" :मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में आगे कहा कि अभी 29 करोड़ की संपत्ति कुर्क किया गया है, जिन्होंने डीएमएफ के घोटाले को अंजाम दिया है. इसी तरह सभी दोषियों को दंड दिया जा रहा है. कोयले में जो घोटाला हो रहा था, उस पर हमने रोक लगाकर जो परमिशन जारी हो रहा था, उसे ऑनलाइन किया है. डिजिटल व्यवस्था कर एक ऐप तैयार करेंगे. इसके बाद भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं छोड़ेंगे.

कांग्रेस शासन में हर तरफ घोटाला हो रहा था. कोयला में, बालू में, शराब में और कोरबा जिला तो कल कारखाना वाला जिला है. डीएमएफ की बहुत सारी राशि यहां मौजूद है. मुझे आज ही किसी ने बताया कि डीएमएफ के कार्यों में 40 फीसदी का कमीशन चल रहा था. आज इस डीएमएफ में घोटाला करने वाले लोग जेल के अंदर हैं. इन लोगों की बेल बार बार खारिज हो रही है : विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़


13 मंत्री बनाने के सवाल पर बोले सीएम : हरियाणा की तर्ज पर 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में भी 13 मंत्री बनाए जाने के सवाल पर सीएम साय ने कहा कि अभी इंतजार कीजिए. समय आने पर सब कुछ स्पष्ट होगा.

सीएम साय ने 1 साल के कामों को गिनाया :मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम में अपने सरकरा के एक साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों को गिनाया. जिसके बाद जिले के लिए अन्य विकास कार्यों को भी स्वीकृति दी.

  1. कोरबा में 629 करोड़ शादी के कार्यों का लोकार्पण किया गया, जो ऐतिहासिक है. इससे कोरबा जिले का भी विकास होगा.
  2. पीएम जनमन योजना के तहत पीवीटीजी ग्रुप के समुदाय के लोगों को वन अधिकार पट्टा दिया है.
  3. डीएमएफ की राशि से इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षा की कोचिंग के लिए साढ़े 7 हजार रुपए प्रति बच्चों को छात्रवृत्ति दी जा रही है.
  4. किसानों की बची हुई बोनस का 3716 करोड़ रुपए एकमुश्त दिया है. 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के दिन यह राशि जारी की गई.
  5. 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत पैसे दिए हैं.
  6. तेंदूपत्ता का दाम भी बढ़ा दिया है. 4000 से ₹5500 प्रति मानक बोरा दिया जा रहा है.

इन कार्यों को भी दी स्वीकृति :इस दौरान मंत्री लखन लाल ने अपने संबोधन में कोरबा जिले के लिए विकास कार्यों की स्वीकृति मांगी. जिसके बाद सीएम ने सर्वमंगला हसदेव नदी रपटा, पुरानी बस्ती रानी रोड की ओर एप्रोच रोड निर्माण, कोरबा मुख्यालय में नया सर्किट हाउस, झगरहा में माध्यमिक शाला का हाई स्कूल में उन्नयन और कोरबा नगर निगम के विभिन्न वार्डो में विकास कार्यो के लिए 23 करोड़ रुपये देने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने की कोशिश नाकाम : कोरबा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को काला झंडा दिखाने जा रहे युवा कांग्रेसियों को पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर में रोक लिया. इस दौरान पुलिस की कांग्रेस नेताओं के साथ धक्का मुक्की भी हुई. बाद में तहसीलदार को युवा कांग्रेसियों ने बांकीमोंगरा क्षेत्र में स्वीकृत हास्पिटल का निर्माण करने समेत विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कांग्रेसियों ने बांकी मोंगरा क्षेत्र और पोडी क्षेत्र की समस्या को उठाया है.

इन मांगों को लेकर सौंपने जा रहे थे ज्ञापन :युवा कांग्रेस नेता मधुसूदन दास ने बताया कि ज्ञापन में बांकीमोंगरा क्षेत्र के पूर्व में स्वीकृत हॉस्पिटल के निर्माण कार्य फिर शुरू करने, स्टेडियम बनाने, पूर्ण तहसील का दर्जा देने, मंगल भवन और जटगा में महाविद्यालय के लिए भवन, स्कूल को हायर सेकेंडरी बनाने, धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग रखी है.

जुआरी आरक्षक का गजब कारनामा, कैंप से सरकारी रायफल किया पार, जानिए वजह
बीजापुर फूड प्वाइजनिंग केस, कांग्रेस ने सरकार और प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
उप मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध, काफिले में घुसी अज्ञात कार, हिरासत में आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details