छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर में सीएम सर की क्लास, बच्चों से कहा- 'तनाव से मुक्ति परीक्षा में सफलता का सबसे बड़ा मंत्र' - सीएम विष्णुदेव साय

CM Vishnu Deo Sai Meet Students छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नारायणपुर जिला मुख्यालय के रामकृष्ण मिशन आश्रम कैंपस का दौरा किया. जहां उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए तनाव से मुक्ति को परीक्षा में सफलता का सबसे बड़ा मंत्र बताया है. सीएम साय ने ऐलान किया है कि रामकृष्ण मिशन आश्रम कैंपस में अब कॉलेज का संचालन किया जाएगा.

CM Vishnu Deo Sai Meet Students
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का स्टूडेंट्स को संदेश

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 4, 2024, 9:06 AM IST

रायपुर/नारायणपुर:मुख्यमंत्रीविष्णुदेव साय ने अपने नारायणपुर दौरे के तहत रामकृष्ण मिशन आश्रम कैंपस का दौरा किया. जहां सीएम साय ने विद्यार्थियों से परीक्षा पर चर्चा की. इस दौरान सीएम साय ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए तनाव से मुक्ति को परीक्षा में सफलता का सबसे बड़ा मंत्र बताया. इस दौरान सीएम साय ने यह ऐलान भी किया कि रामकृष्ण मिशन आश्रम कैंपस में ही अब कॉलेज का संचालन किया जाएगा.

सीएम साय ने दिया सफलता का मंत्र: रामकृष्ण मिशन के स्कूली छात्र-छात्राओं से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तनाव से मुक्त रहने से ही परीक्षा में सफलता मिलती है. परीक्षा की अच्छी तैयारी के साथ ही तनाव मुक्त रहना भी उतना ही जरूरी है. मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा बच्चों से परीक्षा पर चर्चा का जिक्र करते हुए कहा कि बच्चे परीक्षा के दिन पूरी तरह शांतचित्त होकर परीक्षा हाल में पहुंचें और किसी भी प्रकार का तनाव न लें. परीक्षा के समय प्रश्नों को भली-भांति पढ़ और समझ लें. सबसे सरल प्रश्नों के उत्तर को सबसे पहले हल करें. उन्होंने परीक्षा के पूर्व पढ़ने के साथ ही लिखने का अधिक से अधिक अभ्यास करने को कहा, जिससे परीक्षा के दौरान लिखने की गति अच्छी रहे.

रामकृष्ण मिशन आश्रम में खुलेगा कॉलेज:सीएम विष्णुदेव साय ने ऐलान किया है कि नारायणपुर जिला मुख्यालय के रामकृष्ण मिशन आश्रम कैंपस में अब कॉलेज का संचालन किया जाएगा. नारायणपुर के किसान मेले में सीएम साय ने इसकी घोषणा की है. यह ऐलान अबूझमाड़ के युवाओं की शिक्षा के नजरिये से बेहद अहम है. यहां कॉलेज खुल जाने के बाद अबूझमाड़ के युवाओं को पढ़ाई लिखाई के लिए नारायणपुर और अबूझमाड़ से बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

स्टूडेंट्स ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार: नारायपुर में कॉलेज खोलने के ऐलान पर बच्चों ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया. इस अवसर पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारी, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानंद सहित आश्रम के पदाधिकारी तथा शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे.

महतारी वंदन योजना, विवाहित महिलाओं को 01 मार्च से मिलेंगे 1 हजार रुपये प्रतिमाह
नारायणपुर के अबूझमाड़ में नक्सलियों से मुठभेड़, दो नक्सली ढेर, एनकाउंटर के वक्त जिले में मौजूद थे सीएम साय
नक्सलियों की मांद सिलगेर में पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा, जानिए लाल आतंक पर क्या कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details