रामपुर: 15 मार्च को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू रामपुर के सराहन क्षेत्र का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम सुक्खू माता भीमांकाली के दर्शन भी करेंगे. उसके बाद सीएम करोड़ों की कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान सीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के दौरे को लेकर एसडीएम रामपुर ने जानकारी दी. उन्होंने बताया 15 मार्च को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सराहन क्षेत्र का दौरा करेंगे. सबसे पहले वह शिमला से सराहन हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. उसके बाद सीएम माता भीमांकाली की पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद लेंगे. इस दौरान यहां पर सीएम करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
रामपुर विधानसभा क्षेत्र में सीएम सुक्खू ट्रामा सेंटर खनेरी, पीजी कॉलेज रामपुर का साइंस ब्लॉक, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स दत्तनगर, लेक्चर हाल सीवील और मैकेनिकल विभाग महात्मा गांधी गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज कोटड़ा ज्यूरी का उद्घाटन करेंगे. वहीं, लैंड वाटर सप्लाई स्कीम मछाडा खड्ड से खनेवली, लैंड वाटर सप्लाई स्कीम ननखड़ी के लड्डू जवाड़ला, वाटर सप्लाई स्कीम अनुसूचित जाति बसती तलारा सराहन, वाटर सप्लाई स्कीम ननखड़ी नुन खड्ड से जाहु जुनी, वाटर सप्लाई स्कीम रामपुर और वाटर सप्लाई स्कीम को बढ़ाने के लिए तकलेच, ननखड़ी का उद्घाटन करेंगे.
इसके अलावा सीएम सुक्खू गानवी फांचा सड़क के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे, रत्नपुर बसारा से चदाली रोड, झाकड़ी खड़काग से मकड़ोला गौरा रोड, सनेई से शांदल रोड, रामपुर के लिए वाटर सप्लाई स्कीम का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा सीएम कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में महिलाओं को सुख सम्मान निधि, कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक या बैकफायर होगी स्कीम ?