धर्मशाला: 14 मार्च को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु एकदिवसीय कांगड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे. सीएम सुक्खू अपने इस एक दिवसीय कांगड़ा जिला प्रवास के दौरान पालमपुर, जयसिंहपुर और सुलह विधानसभा क्षेत्र में ₹492 करोड़ 34 लाख की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
सीएम सुक्खू 14 मार्च को कांगड़ा जिला प्रवास के दौरान जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल ₹140 करोड़ 67 लाख, पालमपुर में ₹302 करोड़ 51 लाख और सुलह विधानसभा क्षेत्र में लगभग ₹50 करोड़ के विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
सीएम सुक्खू वीरवार की सुबह 11:05 बजे जयसिंहपुर मैदान कला मंच में पहुंचेंगे. जहां सीएम 13 करोड़ 30 लाख रूपये से निर्मित दो परियोजनाओं का उद्घाटन और 127 करोड़ 37 लाख रुपये से बनने वाली 15 परियोजनाओं को शिलान्यास करेंगे. इसके बाद यहां सीएम सुक्खू एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री पालमपुर स्थित विला कैमिलिया में ₹33 करोड़ 4 लाख की लागत से निर्मित जलशक्ति विभाग की तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.