हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आज से दो दिवसीय हमीरपुर प्रवास पर रहेंगे सीएम सुक्खू, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण - CM SUKHVINDER VISIT TO HAMIRPUR

आज से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दो दिवसीय हमीरपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरा सीएम कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

हमीरपुर प्रवास पर रहेंगे सीएम सुक्खू
हमीरपुर प्रवास पर रहेंगे सीएम सुक्खू (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 6:43 AM IST

हमीरपुर:सीएमसुखविंदर सिंह सुक्खू 4 नवंबर और 5 नवंबर को बड़सर-नादौन विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. तय प्रवास कार्यक्रम के अनुसार सीएम सुखविंदर सोमवार 4 नवंबर को शाहतलाई के हेलीपैड पर उतरने के बाद दोपहर करीब एक बजे चकमोह पहुंचेंगे. चकमोह में वह सलौणी-दियोटसिद्ध सड़क के चौड़ीकरण के कार्य का भूमि पूजन करेंगे. वहीं, बड़सर-शाहतलाई सड़क के सुदृढ़ीकरण का उद्घाटन और लोक निर्माण विभाग के नए उपमंडल बिझड़ी का शुभारंभ करेंगे.

आपको बता दें कि चकमोह के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू गांव कलवाल और लंजयाणा का भी दौरा करेंगे. इसके बाद सीएम सुक्खू शाम को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह सेरा के लिए रवाना हो जाएंगे. मंगलवार 5 नवंबर को मुख्यमंत्री सुक्खू सुबह सेरा के विश्राम गृह में जन समस्याओं को सुनेंगे. साथ ही स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ संवाद भी करेंगे. कल दोपहर लगभग एक बजे वह ग्राम पंचायत पुतड़ियाल में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. इसी दिन शाम को वह आईटीआई रेल के हेलीपैड से शिमला वापस लौट जाएंगे.

हमीरपुर उपायुक्त अमरजीत सिंह ने कहा, "मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और संबंधित विभागों की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री बड़सर और नादौन विधानसभा क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

गौरतलब है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इन दिनों विभिन्न जिलों के प्रवास पर हैं. बीते दिन सीएम सुक्खू सीएम ने किन्नौर जिले पर रहे. इस दौरान उन्होंने चार दिवसीय राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता की.

ये भी पढ़ें:सीएम सुक्खू का दावा, 23 महीने के कार्यकाल में कांग्रेस ने पूरी की 5 गारंटियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details