हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना के मरवाड़ी स्कूल में अचानक पहुंचे सीएम सुक्खू, छात्रों से की बात - राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मरवाड़ी

CM Sukhvinder Singh Sukhu Una Visit: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को गगरेट विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान सीएम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरवाड़ी का भी अचानक दौरा किया. सीएम ने गुणात्मक शिक्षा पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया.

CM Sukhvinder Singh Sukhu Una Visit
CM Sukhu Visit Govt School Marwari

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 9:28 AM IST

ऊना: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को जिला ऊना के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने अचानक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरवाड़ी का दौरा किया. मुख्यमंत्री कक्षाओं में भी गए और विद्यार्थियों से बातचीत की. इस मौके पर सीएम ने मरवाड़ी स्कूल के खेल मैदान को चौड़ा करने के लिए दस लाख रुपए देने की घोषणा की.

गुणात्मक शिक्षा पर दिया जोर:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोक निर्माण विभाग को स्कूल के पुराने भवन की मरम्मत करने के भी निर्देश दिए, ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बेहतर वातावरण प्राप्त हो सकें. उन्होंने स्टूडेंट्स को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने की पूरी कोशिश कर रही है, ताकि छात्रों को गुणात्मक शिक्षा मिल सके.

सीएम सुक्खू ने किया मारवाड़ी स्कूल का दौरा

अब अंग्रेजी मीडियम में होगी पढ़ाई:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोल रही है. सरकारी स्कूलों में अगले शैक्षणिक सत्र से फर्स्ट क्लास से पढ़ाई अंग्रेजी मीडियम में होगी. इसके अलावा स्कूलों को स्मार्ट यूनिफॉर्म चुनने की आजादी दी जाएगी और क्लस्टर बनाकर संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन सभी प्रयासों के नतीजे आने में समय लगेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई. बच्चे भी इस समय काफी उत्साहित नजर आए.

गगरेट विस क्षेत्र में 33 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास

गगरेट विधानसभा को करोड़ों की सौगात: इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गगरेट विधानसभा क्षेत्र के लिए 33.26 करोड़ रुपए की तीन विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास किए. जिसमें 19.49 करोड़ रुपए की लागत से गगरेट में बनने वाले मिनी सचिवालय, 11.28 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मरवाड़ी-जोह पुल और 2.49 करोड़ रुपए की लागत से गोंदपुर बनेहड़ा-घनारी लिंक रोड़ पर कुनेरन खड्ड पर बनने वाले पुल शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: सुखविंदर सरकार का आर्थिक संकट, केंद्र से लोन लिमिट की मंजूरी न मिली तो रुक जाएगी मार्च की सैलरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details