सिरमौर: बागी विधायकों की बगावत की टीस सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के दिल से अभी तक नहीं गई है. यही वजह से की इन दिनों सीएम सुक्खू हर मंच से बागियों को जी भरकर कोस रहे हैं. पहले सीएम ने बागियों को काला नाग बताया, फिर पापी और अब इन्हें मेंढक की संज्ञा दे रहे हैं. सिरमौर जिले में पहुंचे सीएम ने जनसभा को संबोधित किया और इस दौरान बागियों पर जमकर निशाना साधा.
सिरमौर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सुक्खू ने बागी विधायकों पर फिर से तंज कसा. सीएम सुक्खू ने कहा, "हिमाचल देवभूमि है. हम देवी देवताओं में विश्वास रखते हैं. अगर हम किसी की एक छोटी सी चीज भी किसी की खा लें या फिर एक गिलास पानी भी पी लें, तो उसका अहसान जिंदगी भर नहीं भूलते. इसके विपरीत इन बागी विधायकों ने अपने विधानसभा क्षेत्रों की जनता को ही धोखा दे दिया. अब ये बरसाती मेंढक की तरह कभी इधर उछल रहे हैं, तो कभी उधर".
सीएम सुक्खू ने कहा, "पार्टी को धोखा देने के बाद कांग्रेस के बागी विधायकों के मन में डर सता रहा है. पहले ये विधायक 9 दिन पंचकुला के फाइफ स्टार होटल में रूकते हैं. फिर यहां से भागकर अपने पाप धोने के लिए हरिद्वार जाते है, लेकिन वहां गंगा माता भी इन्हें बोलती होगी कि मेरे पास अपने पाप मत धोएं. पापियों के पाप धोते-धोते मैं भी मैली हो गई हूं और तुम तो महा पापी हो. फिर यहां से बागी विधायक उठकर भागे, तो ऋषिकेश चले गए. अब सूचना मिली है कि ये बागी ऋषिकेश से भी किसी ओर दिशा में भाग रहे हैं".