हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"दर्जी के पास ही पड़ा रहेगा जयराम का नया काला कोट, दिन में सपने देखना छोड़ दें" सीएम सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष पर कसा तंज - CM Sukhu Targets Jairam Thakur - CM SUKHU TARGETS JAIRAM THAKUR

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि धनबल का इस्तेमाल करके मुख्यमंत्री की शपथ लेने के लिए जयराम ठाकुर ने जो कोट सिलवाया था वो अब दर्जी के पास ही पड़ा रहेगा. इस दौरान सीएम ने बागियों और निर्दलीय विधायकों पर भी जमकर निशाना साधा.

CM SUKHU TARGETS JAIRAM THAKUR
सीएम सुक्खू ने जयराम ठाकुर पर साधा निशाना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 7:30 PM IST

सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश (ETV Bharat)

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर जमकर हमला बोला. सीएम सुक्खू ने कहा कि आम परिवार का व्यक्ति जब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पहुंचता है, तब वह हथियार नहीं डालता है, बल्कि योद्धा की तरह लड़ता है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिन में सपने देखना छोड़ दें. वर्तमान कांग्रेस सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी.

जयराम पर सीएम का तंज

नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि 29 फरवरी को जयराम ने दर्जी को नया कोट सिलने का ऑर्डर दिया था, लेकिन धनबल का प्रयोग करने के बाद जो नया काला कोट शपथ लेने के लिए सिलाया था, वह दर्जी के पास ही पड़ा रहेगा. सीएम ने कहा कि जिन विधायकों ने भाजपा को अपना ईमान बेचा है, उनकी पूरी कुंडली खुल रही है. जनता जान चुकी है कि बिकाऊ विधायक एक महीना हिमाचल की सीमा के अंदर क्यों नहीं आए. वे सरकार गिराने की साजिश रचने में लगे थे और परिवार को भी मुंह दिखाने काबिल नहीं थे.

निर्दलीय विधायकों पर कटाक्ष

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिलासपुर के जगतखाना में कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार सतपाल रायजादा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने निर्दलीय विधायकों को अपने निशाने पर लिया. सीएम ने कहा कि आजाद विधायक भी इतने पैसे में बिके कि उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्हें भाजपा व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने खरीदा है. जयराम फ्लॉप डायरेक्टर हैं, उनकी दो फिल्में रिवाज बदलेगा व ऑपरेशन लोटस फ्लॉप हो चुकी हैं. तीसरी फिल्म कंगना मंडी के अंगना भी फ्लॉप होगी.

अनुराग ठाकुर पर साधा निशाना

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से 26 साल से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर चुनकर जा रहे हैं, लेकिन हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कोई बड़ी योजना नहीं ला पाए. भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह लाइन की 50 प्रतिशत लागत 1250 करोड़ रुपये हिमाचल प्रदेश सरकार दे रही है, जमीन भी हमने दी है. सीएम ने कहा कि बिलासपुर जिले की जनता मुख्यमंत्री के नाम पर सतपाल रायजादा को वोट दे, वह संसद में आपकी आवाज उठाएंगे.

ये भी पढे़ं: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के ये मुद्दे क्या बीजेपी के वोट बैंक को डालेंगे डेंट, जानिए कौन-कौन सी हैं अड़चने ?

ये भी पढे़ं: "स्कूटरां दे नबरां पर जे सेब बेचिरे, जमानत पर बाहर है भई." मंडयाली बोली में विक्रमादित्य पर बरसी कंगना

ABOUT THE AUTHOR

...view details