शिमला:हिमाचल में सरकार 828 मेगावाट क्षमता की 22 नई जल विद्युत परियोजनाओं का आवंटन करने जा रही है. जिससे ऊर्जा राज्य के नाम से मशहूर हिमाचल में आने वाले समय में बिजली उत्पादन की क्षमता और बढ़ेगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "प्रदेश सरकार 22 नई जल विद्युत परियोजनाओं का आवंटन करने जा रही है, जिनकी कुल विद्युत क्षमता 828 मेगावाट है. इन परियोजनाओं में 6.5 मेगावाट से लेकर 400 मेगावाट तक की परियोजनाएं शामिल है."
किसी नदी पर कितनी परियोजनाएं प्रस्तावित ?
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह परियोजनाएं प्रदेश के कुल्लू, चंबा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और शिमला जिलों में चिन्हित की गई है. जिनमें सबसे अधिक 595 मेगावाट क्षमता की नौ परियोजनाएं चिनाब नदी बेसिन पर प्रस्तावित हैं. इसी तरह से 169 मेगावाट क्षमता की आठ परियोजनाएं सतलुज नदी बेसिन, 55 मेगावाट की क्षमता की चार परियोजनाएं रावी व एक परियोजना नौ मेगावाट क्षमता की ब्यास बेसिन में स्थापित होगी.