शिमला:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली दौरे पर हैं. प्रियंका गांधी के नामांकन के बाद सीएम सुक्खू वायनाड से बीते दिन दिल्ली लौटे. ऐसे में सीएम ने दो दिनों से लगातार केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर हिमाचल के मसलों को उठा रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम सुक्खू ने आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और हिमाचल के सीमावर्ती क्षेत्रों के मसलों को लेकर चर्चा की.
दिल्ली दौरे के दूसरे दिन आज सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने केंद्रीय मंत्री के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से संबंधित विभिन्न मामलों के बारे में विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श किया. उन्होंने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़क मार्गों के साथ इन क्षेत्रों में सड़क अधोसंरचना को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया. वहीं. रक्षा मंत्री ने राज्य सरकार को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया.
वहीं, बीते दिन सीएम सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और गजेंद्र सिंह शेखावत सहित नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेटी से भी मुलाकात की. इस दौरान सीएम सभी के साथ हिमाचल के मसलों पर चर्चा की और केंद्र का सहयोग मांगा. नितिन गडकरी से सीएम सुक्खू ने हिमाचल की सड़कों और पुलों को लेकर चर्चा की.
सीएम सुखविंदर ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान हिमाचल में विभिन्न सड़कों, पुलों और राष्ट्रीय मार्ग परियोजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से प्रदेश को उदार वित्तीय सहायता और सहयोग का आग्रह किया. वहीं, सीएम सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री को राज्य में चार नई सड़क परियोजनाओं के निर्माण का प्रस्ताव दिए.