हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल स्पीति की संस्कृति ईमान बेचने की नहीं, बिकाऊ विधायक को दोबारा न जिताएं: मुख्यमंत्री - CM Sukhu Targets Ravi Thakur - CM SUKHU TARGETS RAVI THAKUR

CM Sukhu Lahaul Spiti Visit: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज लाहौल-स्पीति के दौरे पर केलांग पहुंचे. सीएम ने पूर्व विधायक रवि ठाकुर को घेरते हुए कहा कि आपके विधायक ने अपना ईमान बेचा है. बिकाऊ विधायक को दोबारा नहीं जिताना है. मेरी लड़ाई कुर्सी की नहीं, आम आदमी के लिए है.

CM Sukhu Lahaul Spiti Visit
CM Sukhu Lahaul Spiti Visit

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 28, 2024, 8:42 PM IST

लाहौल-स्पीति:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार को लाहौल स्पीति जिले के दौरे पर केलांग पहुंचे. यहां उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया. मुख्यमंत्री ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि लाहौल स्पीति के लोगों की संस्कृति ईमान बेचने की नहीं है. आपके विधायक ने अपना ईमान ही नहीं, धर्म भी बेचा है. बिकाऊ विधायक को दोबारा जिताकर नहीं भेजना है. मेरी लड़ाई कुर्सी की नहीं, आम आदमी के लिए है. मैं खनन माफिया, भू माफिया और नशाखोरी के खिलाफ लड़ रहा हूं.

'भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए लड़ रहा हूं'

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मैं भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए लड़ रहा हूं. आपके विधायक ने ईमानदारी का चोला पहनकर खुद को राजनीतिक मंडी के बाजार में बेचा है. उन्हें वोट के जरिए सबक सिखाना है. लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह हैं और विधानसभा उपचुनाव में जिस भी उम्मीदवार को कांग्रेस पार्टी का टिकट मिलेगा, उन्हें जिताना है. लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक कभी उनके पास लाहौल, स्पीति व उदयपुर के विकास के लिए नहीं आए. मुख्यमंत्री के नाते मैंने खुद अत्याधिक बजट दिया है, आगे और भी दिया जाएगा.

'लाहौल स्पीति प्रदेश का पहला ऐसा जिला बना है, जिसकी 18 साल से अधिक उम्र की सभी गरीब महिलाओं को 1500 रुपये मिलना शुरू हो गए हैं. एक साल में 18000 रुपये मिलेंगे. आपके केलांग से ही इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि की शुरुआत हुई और बावजूद इसके यहां के विधायक बिक गए.' - सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री

लाहौल स्पीति के केलांग में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

'नोटों के दम पर सीएम कुर्सी हथियाने की कोशिश'

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने का भी है. भाजपा ने वोट के जरिए बनी सरकार को नोटों के दम पर गिराने और मुख्यमंत्री की कुर्सी हथियाने की साजिश रची है. चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान कर उन्हें सबक सिखाना है. सरकार ने पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम शुरू कर दिया है, ताकि प्रदेश के बच्चे देश का प्रतिनिधित्व कर सकें. सीएम ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लाहौल स्पीति से आपने कांग्रेस का विधायक जिताकर भेजना है, चुनाव परिणाम के बाद वह फिर केलांग आएंगे. सरकार अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का काम कर रही है. लाहौल स्पीति जिला सरकार की मुख्य प्राथमिकता है.

कांग्रेस उम्मीदवार के लिए संभावित पैनल तैयार

कांग्रेस पार्टी ने लाहौल स्पीति में उम्मीदवार घोषित करने के लिए संभावित नामों का एक पैनल तैयार किया है. जिसमें जिला परिषद चेयरमैन अनुराधा, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, रतन बौद्ध, दोरजे लारजे, पूर्व विधायक रघुवीर ठाकुर, कुंगा बौद्ध और रपटन बौद्ध इत्यादि शामिल हैं. अंतिम फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगा.

ये भी पढ़ें: भाजपा ने शिक्षा का बेड़ा गर्क किया, रैंकिंग में हिमाचल पहुंच गया था 18वें स्थान पर- रोहित ठाकुर

ये भी पढ़ें: 'अपने घरों से नहीं निकलते राजा रजवाड़े लोग, ये पिछड़े क्षेत्र की जनता का दर्द क्या जानें', विक्रमादित्य पर कंगना का प्रहार

ये भी पढ़ें: कांग्रेस राज में आपकी संपत्ति आपकी संतान को नहीं मिलेगी, वो इसे अपने वोट बैंक वालों को बांट देंगे: अनुराग ठाकुर

ये भी पढ़ें: "विक्रमादित्य सिंह की नहीं सुनते सीएम सुक्खू, जबरन करते हैं गुणगान"

ABOUT THE AUTHOR

...view details