लाहौल-स्पीति:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार को लाहौल स्पीति जिले के दौरे पर केलांग पहुंचे. यहां उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया. मुख्यमंत्री ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि लाहौल स्पीति के लोगों की संस्कृति ईमान बेचने की नहीं है. आपके विधायक ने अपना ईमान ही नहीं, धर्म भी बेचा है. बिकाऊ विधायक को दोबारा जिताकर नहीं भेजना है. मेरी लड़ाई कुर्सी की नहीं, आम आदमी के लिए है. मैं खनन माफिया, भू माफिया और नशाखोरी के खिलाफ लड़ रहा हूं.
'भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए लड़ रहा हूं'
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मैं भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए लड़ रहा हूं. आपके विधायक ने ईमानदारी का चोला पहनकर खुद को राजनीतिक मंडी के बाजार में बेचा है. उन्हें वोट के जरिए सबक सिखाना है. लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह हैं और विधानसभा उपचुनाव में जिस भी उम्मीदवार को कांग्रेस पार्टी का टिकट मिलेगा, उन्हें जिताना है. लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक कभी उनके पास लाहौल, स्पीति व उदयपुर के विकास के लिए नहीं आए. मुख्यमंत्री के नाते मैंने खुद अत्याधिक बजट दिया है, आगे और भी दिया जाएगा.
'लाहौल स्पीति प्रदेश का पहला ऐसा जिला बना है, जिसकी 18 साल से अधिक उम्र की सभी गरीब महिलाओं को 1500 रुपये मिलना शुरू हो गए हैं. एक साल में 18000 रुपये मिलेंगे. आपके केलांग से ही इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि की शुरुआत हुई और बावजूद इसके यहां के विधायक बिक गए.' - सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री
'नोटों के दम पर सीएम कुर्सी हथियाने की कोशिश'
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने का भी है. भाजपा ने वोट के जरिए बनी सरकार को नोटों के दम पर गिराने और मुख्यमंत्री की कुर्सी हथियाने की साजिश रची है. चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान कर उन्हें सबक सिखाना है. सरकार ने पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम शुरू कर दिया है, ताकि प्रदेश के बच्चे देश का प्रतिनिधित्व कर सकें. सीएम ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लाहौल स्पीति से आपने कांग्रेस का विधायक जिताकर भेजना है, चुनाव परिणाम के बाद वह फिर केलांग आएंगे. सरकार अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का काम कर रही है. लाहौल स्पीति जिला सरकार की मुख्य प्राथमिकता है.