शिमला:हिमाचल प्रदेश में विकास कार्यों को गति देने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार प्रयासरत हैं. इसको लेकर वह सभी विभागों की समय-समय पर समीक्षा बैठक करते रहते हैं और विकास कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट लेते रहते हैं. इसी कड़ी में सीएम सुखविंदर ने आज शिमला में कई विभागों की समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
हिमाचल प्रदेश में विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में कई विभागों की समीक्षा बैठक ली. सीएम सुक्खू ने लोक निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की विकासात्मक परियोजनाओं व निर्माण कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को 80 फीसदी तक पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.
इस दौरान सीएम सुक्खू ने लोक निर्माण विभाग को ‘टेंडर फार्म’ की फीस में युक्तिकरण करने के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से विभागों की अन्य कई परियोजनाओं की भी जानकारी ली, जिसके बाद अधिकारियों को तय समय सीमा में इन परियोजनाओं को सिरे चढ़ाने को कहा गया है. ताकि प्रदेश की जनता को सरकार की इन परियोजनाओं का लाभ मिल सके.