हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू ने धर्मशाला के मिनी सचिवालय में की अहम बैठक, विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश - CM SUKHU MEETING

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिला की विकासात्मक परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

धर्मशाला में सीएम सुक्खू ने की अहम बैठक
धर्मशाला में सीएम सुक्खू ने की अहम बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 22, 2025, 9:17 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा प्रवास पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज धर्मशाला के मिनी सचिवालय पहुंचे. जहां उन्होंने कांगड़ा जिले के सभी विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. यह बैठक लगभग दो घंटे तक चली. इस बैठक में जिला कांगड़ा के सभी उच्च अधिकारियों सहित जिला भर के एसडीएम और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को परियोजनाओं को समय से पूरा करने और लोगों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करने पर बल देने को कहा.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने धर्मशाला में विभिन्न विभागों अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान सीएम ने जिला में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को राज्य सरकार की प्रमुख परियोजनाओं (फ्लैगशिप) के क्रियान्वयन को गति प्रदान कर समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए.

सीएम सुक्खू ने धर्मशाला के मिनी सचिवालय में की अहम बैठक (ETV Bharat)

सीएम सुक्खू ने कहा कि वर्ष 2025 प्रदेश सरकार के लिए ‘परर्फोमिंग ईयर’ है. सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करना चाहिए. सीएम ने मामलों को लंबित रखने की प्रथा को ‘डीलेड करप्शन’ का नाम देते हुए इस प्रथा को समाप्त करने को कहा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को आत्मनिर्भर राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने सभी विभागों को पात्र लाभार्थियों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने लोगों को प्रदान की जा रही सेवाओं में गुणवत्ता बनाए रखने पर बल देते हुए सभी विभागों को आवंटित की गई धनराशि का उपयोग वित्त वर्ष के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता दे रही है. स्वास्थ्य संस्थानों में अत्याधुनिक उपकरण खरीदने के लिए 1500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, ताकि प्रदेश के लोगों को घर द्वार के पास ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित हो सके. प्रदेश सरकार जिला कांगड़ा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है. देहरा विधानसभा क्षेत्र के बनखंडी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का जूलॉजिकल पार्क स्थापित किया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देकर ग्रामीण आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरत है. जिला कांगड़ा में 8894 किसानों ने प्राकृतिक खेती को अपनाया है. प्रदेश सरकार ने 294 किसानों से प्राकृतिक खेती से उत्पादित 48.32 मीट्रिक टन मक्की की खरीद की है. ‘हिम-भोग’ ब्रांड के अंतर्गत प्राकृतिक खेती से उगाए उत्पादों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध करवाने और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए जिला के शहरी क्षेत्रों में शॉपिंग कॉम्पलेक्स में दुकान के लिए स्थान प्रदान करने को कहा.

उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों के चयन के लिए मानदंड बदले जा रहे हैं, उनकी आय सीमा बढ़ाकर 1.50 लाख रुपये वार्षिक की जा रही है और इस साल अप्रैल में नया सर्वेक्षण शुरू होगा. उन्होंने अधिकारियों को कांगड़ा जिला में किसानों की आय बढ़ाने के लिए ड्रैगन फ्रूट और ब्लूबेरी जैसे फलों की खेती को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकारियों को कांगड़ा जिले में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की संभावनाएं तलाशने और हरित पंचायतें विकसित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिले में 995 ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ को मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जा रहा है. 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के 5602 लाभार्थी और 27 वर्ष तक के 543 लाभार्थियों को इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना में शामिल किया गया है. इसके अलावा, जिला में 1,79,162 पात्र लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है.

ये भी पढ़ें:ढगवार में मिल्क प्लांट की आधारशिला रखेंगे मुख्यमंत्री, 225 करोड़ आएगी लागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details