हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Cabinet Meeting: सीएम सुखविंदर सिंह ने फिर बुलाई कैबिनेट, चार बजे की मीटिंग में होंगे कई बड़े फैसले - CM Sukhvinder Singh Sukhu

CM Sukhvinder Singh Sukhu Called Cabinet Meeting: हिमाचल प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज फिर से कैबिनेट मीटिंग बुलाई है. इस कैबिनेट मीटिंग में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने से पहले कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 3:50 PM IST

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लगातार दूसरे दिन भी कैबिनेट मीटिंग बुलाई है. कैबिनेट की बैठक शाम चार बजे सचिवालय में होगी. हालांकि, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह आज यानी शुक्रवार को शिमला में नहीं हैं. वे दिल्ली में परिवहन मंत्रालय की मीटिंग में भाग लेने के लिए गए हैं. वहीं, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान भी निजी कार्य से शिमला से बाहर हैं. फिलहाल, लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने से पहले सुखविंदर सरकार कुछ अहम घोषणाएं करने वाली है.

बजट में घोषित की गई योजनाओं में से कुछ पर कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया जाएगा. साथ ही निगम व बोर्ड में नियुक्तियों को लेकर भी सीएम सुखविंदर सिंह अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ चर्चा करेंगे. इससे पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने कैबिनेट सहयोगी डॉ. धनीराम शांडिल, सीपीएस संजय अवस्थी व राम कुमार चौधरी के साथ सोलन जिला में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. उसके बाद शिमला आकर कैबिनेट मीटिंग में शामिल होंगे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने बजट भाषण में विभिन्न वर्गों के मानदेय को बढ़ाया है. अब कैबिनेट में इस बारे में चर्चा कर अधिसूचना जारी की जाएगी.

दिल्ली गए विक्रमादित्य सिंह, परिवहन मंत्रालय की बैठक में होंगे शामिल:इस बीच, विक्रमादित्य सिंह दिल्ली चले गए हैं. वे पहले शिमला से चंडीगढ़ गए थे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार विक्रमादित्य सिंह शाम सवा पांच बजे दिल्ली पहुंचेंगे. शनिवार दो मार्च को वे केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय में मीटिंग में शामिल होंगे. उसके बाद रविवार को वे दिल्ली से शिमला वापस आएंगे. वैसे तो विक्रमादित्य सिंह औपचारिक रूप से बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली गए हैं, लेकिन वे हाईकमान के साथ भी मिल सकते हैं. चंडीगढ़ प्रवास के दौरान भी शुक्रवार को वे छह विधायकों से मिले हैं, ऐसा सूत्रों का कहना है.

ये भी पढ़ें:बीजेपी की कार्यप्रणाली कांग्रेस से बेहतर है, आलाकमान से मिलने के बाद लेंगे भविष्य का फैसला : प्रतिभा सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details