शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लगातार दूसरे दिन भी कैबिनेट मीटिंग बुलाई है. कैबिनेट की बैठक शाम चार बजे सचिवालय में होगी. हालांकि, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह आज यानी शुक्रवार को शिमला में नहीं हैं. वे दिल्ली में परिवहन मंत्रालय की मीटिंग में भाग लेने के लिए गए हैं. वहीं, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान भी निजी कार्य से शिमला से बाहर हैं. फिलहाल, लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने से पहले सुखविंदर सरकार कुछ अहम घोषणाएं करने वाली है.
बजट में घोषित की गई योजनाओं में से कुछ पर कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया जाएगा. साथ ही निगम व बोर्ड में नियुक्तियों को लेकर भी सीएम सुखविंदर सिंह अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ चर्चा करेंगे. इससे पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने कैबिनेट सहयोगी डॉ. धनीराम शांडिल, सीपीएस संजय अवस्थी व राम कुमार चौधरी के साथ सोलन जिला में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. उसके बाद शिमला आकर कैबिनेट मीटिंग में शामिल होंगे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने बजट भाषण में विभिन्न वर्गों के मानदेय को बढ़ाया है. अब कैबिनेट में इस बारे में चर्चा कर अधिसूचना जारी की जाएगी.