हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, आज सीएम सुक्खू निकालेंगे मशाल जुलूस, हिमाचल सरकार को अस्थिर करने का लगाया आरोप

Himachal Political Crisis: कांग्रेस ने बीजेपी पर हिमाचल प्रदेश में सियासी संकट पैदा करने और सुक्खू सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. इसके विरोध में आज सीएम सुक्खू के नेतृत्व में सभी मंत्री, कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ता मशाल जुलूस निकालेंगे. पढ़िए पूरी खबर...

Himachal Political Crisis
आज सीएम सुक्खू निकालेंगे मशाल जुलूस

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 7:21 AM IST

शिमला:27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव के बाद से हिमाचल में सियासी पारा हाई है. एक बार फिर प्रदेश में सियासत चरम पर है. विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अयोग्य करार दिए गए 6 विधायकों के मामले पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. वहीं, दूसरी तरफ निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा व कांग्रेस के बागी चैतन्य के पिता के खिलाफ शिमला के बालूगंज थाना में मामला दर्ज हुआ है. इन सभी घटनाक्रम के बीच कांग्रेस अपना कुनबा एकजुट करने में जुट गई है. आज शाम 5 बजे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक और नेता केंद्र सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस निकालेंगे. प्रदेश सरकार का आरोप है कि केंद्र सरकार और बीजेपी ने हिमाचल में बहुमत वाली कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश की है.

कांग्रेस 11 मार्च यानी आज शाम 5 बजे रिज मैदान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने भाजपा के खिलाफ अपना रोष प्रदर्शन करेगी. इस दौरान कांग्रेस केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ अलोकतांत्रिक ढंग से हिमाचल में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के विरोध में मशाल जुलूस निकालेगी. इस मशाल जुलूस में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित प्रदेश सरकार के मंत्री, कांग्रेस विधायक और पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे.

प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री रजनीश किमटा ने इसको लेकर पार्टी पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों, सभी संगठनों एवं विभागों के प्रमुखों सहित कार्यकर्ताओं को इसमें शामिल होने को कहा है. किमटा ने केंद्र की भाजपा सरकार की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा केंद्र सरकार एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हिमाचल की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का असफल प्रयास कर रही है.

उन्होंने कहा प्रदेश में जनमत कांग्रेस के पास है और प्रदेश कभी भी यह सहन नहीं करेगा कि जनमत का किसी भी प्रकार से अपमान हो. प्रदेश में कांग्रेस एकजुट और पूरी तरह से मजबूत है. मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार पूरी तरह मजबूत है. प्रदेश में भाजपा का कोई भी षड्यंत्र सफल नहीं होगा.

गौरतलब है कि रविवार को अचानक सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने हिमाचल में पैदा हुए राजनीतिक हालात पर विस्तृत चर्चा की. इस दौरान सुक्खू ने सभी विधायकों के साथ विस्तृत चर्चा की और उनका पक्ष भी जाना. वहीं, आज रिज मैदान में केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ कांग्रेस मशाल जुलूस निकालने जा रही है. जिसमें सभी विधायकों को शामिल होने को कहा गया है. ये जुलूस भाजपा द्वारा सरकार को अस्थिर करने को लेकर निकाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें:विधायकों के खिलाफ केस दर्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण, सरकार वापस ले FIR: जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details