कांगड़ा:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 14 दिसंबर को एक दिवसीय कांगड़ा जिले के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान सीएम सुक्खू इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. सीएम के दौरे को लेकर इंदौरा में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
शनिवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कांगड़ा जिले के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री इंदौरा क्षेत्र में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार 14 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे सीएम सुक्खू का मुख्य काफिला कुपवी से बग्गी हेलीपैड के लिए रवाना होगा. सुबह करीब 11 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर बग्गी हेलीपेड से जिला कांगड़ा के इंदौरा के लिए उड़ान भरेगा. सुबह 11:50 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर मिनेर्वा कॉलेज ग्राउंड इंदौरा में उतरेगा. जहां मुख्यमंत्री का कांग्रेस कार्यकर्ता जोरदार स्वागत करेंगे.
इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला सुबह 11:55 बजे मिनेर्वा कॉलेज ग्राउंड से फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के लिए रवाना होगा. दोपहर करीब 12:05 बजे सीएम का काफिला फॉरेस्ट रेस्ट हाउस पहुंचेगा. यहां पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नशा मुक्त विषय पर आधारित मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उसके बाद करीब 1 बजे मुख्यमंत्री का काफिला फॉरेस्ट रेस्ट हाउस से बैरियर चौक ग्राउंड इंदौरा के लिए रवाना हो जाएगा.
दोपहर करीब 1:10 पर मुख्यमंत्री का काफिला बैरियर चौक ग्राउंड इंदौरा पहुंचेगा. यहां पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लोक निर्माण विभाग की डिवीजन ऑफिस के भवन, ख्वाजा खड्ड के पुल, फायर पोस्ट इंदौरा को खोलने सहित बिजली विभाग के डिवीजन ऑफिस बिल्डिंग का भी शिलान्यास करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री इंदौरा उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भी शिरकत करेंगे. करीब दोपहर 3:40 पर सीएम का काफिला बैरियर चौक इंदौरा से मिनेर्वा कॉलेज ग्राउंड के लिए रवाना हो जाएगा. करीब 4 बजे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का हेलीकॉप्टर वापिस शिमला के अन्नाडेल हेलीपैड के लिए उड़ान भरेगा.
ये भी पढ़ें:सुक्खू सरकार के खिलाफ बिंदल ने बनाई रणनीति, 18 दिसंबर को धर्मशाला में भाजपा निकालेगी जन आक्रोश रैली