हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंडोह डैम के ऊपर से गुजरने वाले रोप-वे के रोमांचक सफर के लिए हो जाएं तैयार, मंगलवार को होगा उद्घाटन

पंडोह के पास रोप-वे का उद्घाटन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे. यह रोप-वे पंडोह डैम के ऊपर से गुजरेगा. डिटेल में पढ़ें खबर...

पंडोह रोपवे
पंडोह रोपवे (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 5 hours ago

मंडी:चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर मंडी जिला के पंडोह के पास रोप-वे के उद्घाटन के लिए चंद घंटे शेष रह गए हैं. मंगलवार दोपहर को सीएम इस रोप-वे का विधिवत शुभारंभ करेंगे. देश का यह पहला रोप-वे है जिसे नाबार्ड (आरआईडीएफ) द्वारा वित्त पोषित किया गया है.

800 मीटर है रोप-वे की लंबाई

53.89 करोड़ रुपये की लागत से पंडोह के साथ लगते कैंची मोड़ से माता बगलामुखी मंदिर बाखली तक यह रोप-वे बनाया गया है जिसकी कुल लंबाई 800 मीटर है. मंगलवार को इस रोप-वे के उद्घाटन के मौके पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. बता दें कि इस परियोजना का शिलान्यास पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने 6 फरवरी 2022 को किया था. करीब 32 महीने के बाद यह रोप-वे 31 अक्टूबर 2024 को बनकर तैयार हुआ था.

नेशनल हाइवे से सीधा जुड़ेगा माता बगलामुखी मंदिर

इस रोप-वे के बनने के बाद माता बगलामुखी का मंदिर सीधा नेशनल हाइवे से जुड़ जाएगा. सड़क मार्ग से मंदिर तक जाने के लिए 14 किमी का सफर तय करना पड़ता है जबकि रोप-वे के बनने से इस मंदिर की दूरी मात्र 800 मीटर रह जाएगी. इस प्राजेक्ट के शुरू होने के बाद ब्यास नदी के किनारे बाखली स्थित नेचर पार्क में भी पर्यटकों की आमद बढ़ेगी.

रोपवे में होंगे दो केबिन

इस रोप-वे में दो केबिन लगाए गए हैं जिनपर एक समय में 32 लोग आ और जा सकेंगे. एक केबिन में 16 लोगों को ले जाने की क्षमता है. रोप-वे में एक तरफ के सफर के लिए 150 रुपये जबकि दो तरफ के सफर के लिए 250 रुपये शुल्क देना होगा.

पंडोह डैम के ऊपर से गुजरता है यह रोप-वे

कुल्लू-मनाली घुमने जाने वाले पर्यटकों के लिए यह रोप-वे आने वाले समय में आकर्षण का केंद्र रहेगा जिससे आने वाले समय में यहां पर पर्यटन व्यवसाय भी बढ़ेगा. मंगलवार को सीएम इस रोप-वे का उद्घाटन करने के बाद इसी रोप-वे के माध्यम से माता बगलामुखी के दरबार में जाकर हाजिरी भरेंगे और बाद में बाखली नेचर पार्क में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें:सौर उर्जा से मिला स्वरोजगार का नया उजाला, सोलर प्लांट से प्रतिमाह कमा रहे 4 से 5 लाख

ABOUT THE AUTHOR

...view details