मंडी:चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर मंडी जिला के पंडोह के पास रोप-वे के उद्घाटन के लिए चंद घंटे शेष रह गए हैं. मंगलवार दोपहर को सीएम इस रोप-वे का विधिवत शुभारंभ करेंगे. देश का यह पहला रोप-वे है जिसे नाबार्ड (आरआईडीएफ) द्वारा वित्त पोषित किया गया है.
800 मीटर है रोप-वे की लंबाई
53.89 करोड़ रुपये की लागत से पंडोह के साथ लगते कैंची मोड़ से माता बगलामुखी मंदिर बाखली तक यह रोप-वे बनाया गया है जिसकी कुल लंबाई 800 मीटर है. मंगलवार को इस रोप-वे के उद्घाटन के मौके पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. बता दें कि इस परियोजना का शिलान्यास पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने 6 फरवरी 2022 को किया था. करीब 32 महीने के बाद यह रोप-वे 31 अक्टूबर 2024 को बनकर तैयार हुआ था.
नेशनल हाइवे से सीधा जुड़ेगा माता बगलामुखी मंदिर
इस रोप-वे के बनने के बाद माता बगलामुखी का मंदिर सीधा नेशनल हाइवे से जुड़ जाएगा. सड़क मार्ग से मंदिर तक जाने के लिए 14 किमी का सफर तय करना पड़ता है जबकि रोप-वे के बनने से इस मंदिर की दूरी मात्र 800 मीटर रह जाएगी. इस प्राजेक्ट के शुरू होने के बाद ब्यास नदी के किनारे बाखली स्थित नेचर पार्क में भी पर्यटकों की आमद बढ़ेगी.