हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट बैठक के बाद फिर दिल्ली जाएंगे सीएम सुक्खू, नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में लेंगे भाग - CM Sukhvinder Singh Sukhu - CM SUKHVINDER SINGH SUKHU

CM Sukhu Will Go To Delhi After Cabinet Meeting: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली दौरे से शिमला लौट गए. हालांकि, 25 जुलाई को कैबिनेट बैठक के बाद सीएम सुक्खू एक बार फिर दिल्ली जाएंगे. 27 जुलाई को सीएम सुक्खू दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में शामिल होंगे. पढ़िए पूरी खबर...

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 10:33 PM IST

शिमला: दिल्ली दौरे पर गए सीएम सुक्खू कई दिनों के बाद शिमला लौट आए हैं. आज दिन भर सीएम सुक्खू प्रदेश सचिवालय में रहकर जरूरी कामकाज को निपटाया. अब सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में 25 जुलाई को कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें नौकरियों सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर कई निर्णय लिए जाएंगे. कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम सुक्खू फिर से दिल्ली जाएंगे. वे 26 और 27 जुलाई को दिल्ली में होंगे.

इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 27 जुलाई को दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में भाग लेंगे. ये बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होगी. नीति आयोग की सर्वोच्च संस्था परिषद में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल एवं कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे.

नीति आयोग की बैठक से पहले केंद्रीय बजट:नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक 27 जुलाई को होगी, जिसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. इस बैठक से पहले 23 जुलाई को मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. इस बजट में वित्त मंत्री से विभिन्न क्षेत्रों की अलग-अलग अपेक्षाएं हैं. देश के हर वर्ग को उम्मीद है कि वित्त मंत्री के पिटारे से उनके लिए कुछ न कुछ जरूर निकलेगा. हिमाचल को भी केंद्रीय बजट से कई अपेक्षाएं हैं. ऐसे में सुक्खू सरकार सहित आम लोगों की नजरें 23 जुलाई को पेश होने वाले केंद्रीय बजट पर टिकी हैं. वहीं, केंद्रीय बजट के बाद 27 जुलाई को नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक होगी. जिसमें सीएम सुक्खू प्रदेश हित से जुड़े कई मसलों को बैठक में रख सकते हैं.

दिल्ली में पीएम मोदी सहित केंद्रीय मंत्रियों से मिले सुक्खू:पिछले कई दिनों से सीएम सुक्खू दिल्ली दिल्ली दौरे पर थे. हालांकि आज सीएम सुक्खू शिमला लौट आए हैं. दिल्ली में सीएम सुखविंदर सुक्खू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने आपदा के बाद आकलन के तहत हिमाचल को ₹9042 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जारी करने का आग्रह किया. वहीं, सीएम ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से भी मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने बल्क ड्रग पार्क के लिए अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने सहित प्रदेश से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की.

दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री सुक्खू केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मिले. इस दौरान उन्होंने रानीताल-कोटला, घुमारवीं-जाहू-सरकाघाट सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने और पिछली बरसात में क्षतिग्रस्त सड़कों के उन्नयन के लिए ₹172.97 करोड़ रुपए जारी करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री सुक्खू ने नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात की.

सीएम ने खट्टर से शानन जल विद्युत परियोजना के पट्टे की अवधि पूर्ण हो जाने पर इसके अधिकार राज्य सरकार को वापिस दिलवाने का आग्रह किया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से बीबीएमबी के पास कई वर्षों से लंबित बकाया राशि को जल्द जारी करने का अनुरोध किया. सीएम ने स्पीति में मेगा सोलर पार्क के लिए भी सहायता का आग्रह किया. अब 27 जुलाई को सीएम नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें:सुख की सरकार में एक और कमेटी, खजाने की मंद सेहत सुधारने के उपाय तलाशेगी डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की टीम
ये भी पढ़ें:हिमाचल में इधर से उधर झूल रही क्लास थ्री पदों की भर्ती, लोकसेवा आयोग नहीं, अब हमीरपुर चयन आयोग करेगा ये भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details