देहरा:हिमाचल प्रदेश में नालागढ़, हमीरपुर और देहरा विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव होने हैं. ऐसे में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन देहरा विधानसभा में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया और सीएम सुक्खू ने अपनी पत्नी और कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर के पक्ष में वोट मांगा. इस दौरान सीएम ने कहा कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर को जिताएं और विधायक के साथ मुख्यमंत्री भी पाएं.
देहरा विधानसभा क्षेत्र में सीएम सुक्खू ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कहा, "कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर को जिताएं और विधायक के साथ मुख्यमंत्री भी पाएं. स्वतंत्रता दिवस का अगला राज्य स्तरीय कार्यक्रम देहरा में मनाया जाएगा और इस कार्यक्रम से पहले पौंग बांध विस्थापितों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा. देहरा का चुनाव, देहरा के सम्मान की लड़ाई है. पूर्व विधायक होशियार सिंह को जनता सबक सिखाएगी".
सीएम सुक्खू ने कहा कि पूर्व विधायक होशियार सिंह ने साढ़े छह साल में देहरा की किसी समस्या के लिए धरना नहीं दिया, लेकिन अपना इस्तीफा स्वीकार कराने के लिए वह विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए और कोर्ट भी गए. क्योंकि उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर एक चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश रची, जो असफल रही. लेकिन इस बार होशियार सिंह की होशियारी नहीं चलेगी. वह देहरा की जनता को झूठ बोल कर गुमराह नहीं कर पाएंगे.
सीएम सुक्खू के आरोप लगाया कि होशियार सिंह छह साल तक वह अपने क्षेत्र का विकास कराने में असफल रहे क्षेत्र के विकास के लिए मिलने वाली विधायक निधि से वह अपने फाइव स्टार रिजॉर्ट के लिए एक करोड़ का रास्ता बनवा रहे हैं. सरकारी फंड का दुरुपयोग कर रिजॉर्ट के लिए डंगे लगाए जा रहे हैं, जबकि देहरा की सड़कों का बुरा हाल है. होशियार सिंह को देहरा की जनता की नहीं, अपने रिजॉर्ट की चिंता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता ने धनबल की राजनीति को नकार कर कांग्रेस के विधायकों की संख्या 34 से बढ़ाकर 38 कर दी है. अब कांग्रेस की संख्या में तीन और बढ़ने वाली है. 13 जुलाई को कांग्रेस के विधायक 41 हो जाएंगे. देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर की जनता विकास को चुनेगी और होशियार सिंह का पैसा किसी काम नहीं आएगा. पूर्व विधायक भाजपा की राजनीतिक मंडी में बिके हैं और देहरा की जनता के साथ विश्वासघात किया है.
सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को आर्थिक रूप से बदहाल करने के लिए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा जिम्मेदार है. कांग्रेस सरकार को भाजपा सरकार से 85 हजार करोड़ रुपए का कर्ज विरासत में मिला. आज प्रदेश की हालत यह है कि कर्ज का ब्याज चुकाने के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है. लेकिन कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की आर्थिक हालत में सुधार लाने के लिए कड़े कदम उठाए, जिससे एक वर्ष में प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 20 प्रतिशत का सुधार हुआ है और राज्य सरकार ने 2200 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राजस्व प्राप्त किया है. इस राजस्व से आम आदमी के लिये योजनाएं बनाई जा रही है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल और पंजाब में भाईचारे का रिश्ता, शराब पीने पड़ोसी राज्य में आते हैं पंजाबी: पूर्व सीएम चन्नी