हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"4 जून को फ्लॉप होगी 'कंगना मंडी के अंगना' फिल्म, जयराम की पहले भी बुरी तरह पिट चुकी है दो मूवी" - CM SUKHU SLAMS JAIRAM THAKUR - CM SUKHU SLAMS JAIRAM THAKUR

CM Suku Targeted Jairam Thakur: कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के नामांकन में पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सेरी मंच में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कंगना के बहाने जयराम ठाकुर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने 4 जून को जयराम द्वारा निर्देशित फिल्म 'कंगना मंडी के अंगना' फिल्म फ्लॉप हो जाएगी. पढ़िए पूरी खबर...

CM SUKHU SLAMS JAIRAM THAKUR
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 8:19 PM IST

Updated : May 9, 2024, 10:17 PM IST

सीएम सुक्खू का जयराम ठाकुर पर निशाना (ETV Bharat)

मंडी: कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के नामांकन के बाद सेरी मंच पर आयोजित जनसभा में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के निशाने पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर रहे. सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर अपने राजनीतिक जीवन की तीसरी फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम ’’कंगना मंडी के अंगना’’ है. इससे पहले जयराम ठाकुर दो फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं और दोनों ही फ्लॉप हुई हैं. वहीं, 4 जून को ’’कंगना मंडी के अंगना’’ फिल्म भी बुरी तरह से फ्लॉप होगी.

"जयराम ठाकुर ने पहली फिल्म 2022 के विधानसभा चुनावों में डायरेक्ट की, जिसे नाम दिया गया ’’रिवाज बदलेंगे’’. रिवाज तो नहीं बदला लेकिन प्रदेश की जनता ने उन्हें ही बदल दिया. उसके बाद कुछ दिन पहले उन्होंने एक और फिल्म डायरेक्ट की जिसे नाम दिया ’’ऑपरेशन लोटस’’. यह फिल्म भी बुरी तरह से पिटी और सीएम पद की शपथ लेने के लिए दर्जी के पास सिलवाया गया नया कोट वहीं पर ही रह गया. इसके बाद जब जयराम ठाकुर को कांग्रेस की रणनीति को पता चला तो अपना पीछा छुड़वाने के लिए मुंबई में एसी कमरे में बैठी कंगना को मंडी ले आए और उनसे शूटिंग की एक महीने की डेट ले ली. अब कंगना के साथ जयराम ठाकुर ’’कंगना मंडी के अंगना’’ फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म भी 4 जून को बुरी तरह से पिटने वाली है":- सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीएम, हिमाचल प्रदेश

इस दौरान सीएम सुक्खू ने फिर दोहराया कि कंगना एक अच्छी अभिनेत्री हैं और उसी के नाते वह उसका मान-सम्मान करते हैं. लेकिन जयराम ठाकुर एक फ्लॉप डायरेक्टर हैं. वहीं, सीएम सुक्खू ने विक्रमादित्य सिंह की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अगर विक्रमादित्य सिंह आज फिल्मों में होते तो टॉप के हीरो होते. आज मंडी के लोगों के सामने एक ऐसा युवा प्रत्याशी है, जो विकास की सोच रखता है और उसे हर हाल में जीताकर भेजना है.

ये भी पढ़ें:"मेरे निजी जीवन पर बोलकर मुझे मर्यादाएं लांघने पर मजबूर न करें" कंगना रनौत पर विक्रमादित्य सिंह का प्रहार

Last Updated : May 9, 2024, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details