हमीरपुर: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर जिला के प्रवास के दूसरे दिन जोल सप्पड़ में डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार और प्रधानाचार्य आवास की आधारशिला रखी और विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की.
पानी है हिमाचल की संपदा
सीएम ने इस दौरान प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा "हिमाचल की संपदा के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा. बीते 40 सालों से हिमाचल की संपदा को लूटा जा रहा है. हमारी संपदा बहता हुआ पानी है. पावर प्रोजेक्ट को तमाम उम्र के लिए सिर्फ 12 फ़ीसदी की रॉयल्टी पर दे दिया गया जिससे हिमाचल को आर्थिक नुकसान हो रहा है. उनकी सरकार ने इस नियम में संशोधन किया है अब जो कोई भी कंपनी हिमाचल में पावर प्रोजेक्ट लगाएगी उसे पहले साल 12 फ़ीसदी की रॉयल्टी सरकार को देनी होगी. इसके अलावा 12 से 30 साल तक 18 फीसदी रॉयल्टी और 30 से 40 साल तक 30 फीसदी रॉयल्टी देनी पड़ेगी. 40 साल पूरे होने के बाद पावर प्रोजेक्ट वापस सरकार के पास आ जाएगा."