ETV Bharat / state

बाहरी राज्यों के चिट्टा गिरोह के निशाने पर ‘सिरमौर’, बर्बाद हो रहे युवा, 50 दिनों में इतना सफेद जहर बरामद - SIRMAUR DRUG CASES

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में नशा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पुलिस इन तस्करों को लगातार गिरफ्तार कर रही है.

Sirmaur Drug Case
सिरमौर चिट्टा मामले (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 20, 2025, 7:14 AM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में तीन राज्यों की सीमाओं के साथ सटे जिला सिरमौर में तेजी से चिट्टे का अवैध कारोबार बढ़ रहा है. ये जिला भी बाहरी राज्यों के चिट्टा गिरोह के निशाने पर है. इनके चंगुल में फंसकर जिले का युवा बर्बाद हो रहा है. लगभग रोजाना चिट्टे में संलिप्त युवाओं की गिरफ्तारी के मामले सामने आ रहे हैं. खासकर सिरमौर जिले की एसआईयू टीम ऐसे मामलों पर पैनी नजर रखे हुए है. चूंकि अंतर्राज्यीय जिले में बढ़ते चिट्टे के मामले चिंताजनक स्थिति में पहुंच रहे हैं. लिहाजा अब चिट्टा तस्करी के मुख्य गिरोह भी जिला पुलिस के रडार पर है. इसके लिए बाकायदा हरेक मामले में बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंकेज को खंगाला जा रहा है, ताकि चिट्टा तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश कर इस अवैध कारोबार पर शिकंजा कसा जा सके.

पड़ोसी राज्यों से छूती है 225 किलोमीटर सीमा

दरअसल जिला सिरमौर तीन राज्यों की सीमाओं के साथ सटा है. जिले में करीब 225 किलोमीटर में से 223 किलोमीटर की सीमा उत्तराखंड और हरियाणा के साथ सटी है, जबकि 2 किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश को भी छूता है. ये भी एक बड़ी वजह है कि इस जिले में नशे का कारोबार काफी बढ़ रहा है. एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा आदि क्षेत्रों से जिले में चिट्टे की सप्लाई हो रही है. पिछले साल भी पुलिस ने नाइजीरियन सहित कुछेक मामलों में बड़े स्तर पर चिट्टा तस्करी के गिरोह के पर्दाफाश किए थे. अब इस साल भी तेजी के साथ पुलिस इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में ला रही है. सिरमौर जिले के नए पुलिस कप्तान एनएस नेगी पहले ही स्पष्ट शब्दों में चिट्टे की रोकथाम को अपनी पहली प्राथमिकता बता चुके हैं. लिहाजा एसपी सिरमौर के निर्देशों पर पुलिस योजनाबद्ध तरीके से इस दिशा में काम कर रही है. वहीं, स्थानीय विधायक अजय सोलंकी द्वारा भी शहर में जगह-जगह होर्डिंग लगाए गए हैं, जिसमें लोगों से चिट्टे से संबंधित सूचनाएं देने की अपील की गई है. बाकायदा होर्डिंग्स में मोबाइल नंबर भी साझा किए गए हैं.

Sirmaur Drug Case
सिरमौर जिले में 50 दिनों में 125 ग्राम चिट्टा बरामद (File Photo)

50 दिनों में 125 ग्राम चिट्टा बरामद

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि इस साल पुलिस ने चिट्टे में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की है. 2025 में अब तक के 50 दिनों में जिला पुलिस विभिन्न पुलिस थानों के तहत 125 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद कर चुकी है. इसमें ज्यादातर मामले नाहन और पांवटा साहिब के शहरी इलाकों में पकड़े गए हैं. हालांकि कुछेक मामले जिले के अन्य पुलिस थानों के तहत दर्ज हुए हैं.

ये भी पढ़ें: आनी में हेरोइन के साथ 2 युवक गिरफ्तार, 21 और 22 साल है दोनों की उम्र

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ संजीदगी से काम ले सुक्खू सरकार, विपक्ष हर कदम पर देगा साथ: जयराम ठाकुर

Sirmaur Drug Case
चिट्टे के सेवन के लिए हो रहा सिरिंजों का इस्तेमाल (File Photo)

चिट्टे के सेवन के लिए सिरिंजों का इस्तेमाल

इस साल पकड़े गए चिट्टे से संबंधित मामलों में यह बात भी सामने आई है कि इसका सेवन करने के लिए सीरिंजों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इस समय अवधि में पुलिस ने आरोपियों के पास से 49 सिरिंज भी बरामद की हैं. जो इस बात की गवाही दे रही है कि चिट्टा सेवन के लिए युवा सीरिंज का प्रयोग कर न केवल अपनी जिंदगी बल्कि शरीर के साथ भी बड़ा खिलवाड़ कर रहे हैं.

अन्य नशीले पदार्थों की भी तस्करी

सिरमौर जिले में चिट्टे के अलावा अन्य नशीले पदार्थों की भी अवैध तस्करी हो रही है. इसमें चरस, गांजा, अफीम, चूरापोस्त, नशीली दवाएं आदि भी शामिल हैं. हालांकि पुलिस हर तरह के नशे पर निरंतर शिकंजा कस रही है, लेकिन सिरमौर जिला अंतर्राज्यीय सीमा पर सटा है. लिहाजा यहां नशीले पदार्थों की रोकथाम चुनौतीपूर्ण भी बना है.

Sirmaur Drug Case
सिरमौर में नशा तस्करी के आरोप में 47 गिरफ्तार (File Photo)

50 दिनों में 33 केस दर्ज, 47 आरोपी गिरफ्तार

सिरमौर पुलिस के मुताबिक इस साल अब तक जिले के विभिन्न पुलिस थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत 33 केस दर्ज किए जा चुके हैं. जिसमें 47 आरोपियों को पुलिस सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है. इसमें 43 पुरुष व 4 महिलाएं शामिल हैं. इन मामलों में पुलिस ने 125 ग्राम चिट्टे के अलावा 14.544 किलोग्राम चरस, 1.035 किलोग्राम अफीम, 13.996 किलोग्राम चूरापोस्त, 2.155 किलोग्राम गांजा, 112 कैप्सूल, 4 शीशियों सहित 92120 रुपए की नकदी भी बरामद की है.

क्या कहते है एएसपी सिरमौर?

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया, "जिला पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. यह सही है कि चिट्टे की सप्लाई बाहरी राज्यों से हो रही है, जिसकी रोकथाम को लेकर पुलिस योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. चाहे चिट्टा हो या फिर अन्य कोई भी नशीला पदार्थ, इसकी तस्करी और इसका सेवन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. समाज को नशे से बचाने के लिए जिला के निवासी भी पुलिस का सहयोग करें और ऐसे लोगों की सूचना पुलिस को दें. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा."

ये भी पढ़ें: 'अगर चिट्टा तस्करी करते दिखे, तो नहीं मिलेगी कोई सुविधा', अब इस नगर परिषद ने छेड़ी नशे के खिलाफ जंग

ये भी पढ़ें: अब चिट्टा तस्करों और नशेड़ी युवकों को नहीं मिलेगा किराए पर कमरा व दुकान, नशे के खिलाफ बेहतरीन पहल

ये भी पढ़ें: महिलाओं ने पकड़े चिट्टा तस्कर, मौके पर बिगड़े हालात, केस दर्ज होने के बाद ही छोड़ा 'मैदान'

ये भी पढ़ें: हिमाचल में चिट्टे के खिलाफ जंग तेज, महिला मंडलों में संभाला मोर्चा, नशा तस्करों को दी दो-टूक चेतावनी

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में तीन राज्यों की सीमाओं के साथ सटे जिला सिरमौर में तेजी से चिट्टे का अवैध कारोबार बढ़ रहा है. ये जिला भी बाहरी राज्यों के चिट्टा गिरोह के निशाने पर है. इनके चंगुल में फंसकर जिले का युवा बर्बाद हो रहा है. लगभग रोजाना चिट्टे में संलिप्त युवाओं की गिरफ्तारी के मामले सामने आ रहे हैं. खासकर सिरमौर जिले की एसआईयू टीम ऐसे मामलों पर पैनी नजर रखे हुए है. चूंकि अंतर्राज्यीय जिले में बढ़ते चिट्टे के मामले चिंताजनक स्थिति में पहुंच रहे हैं. लिहाजा अब चिट्टा तस्करी के मुख्य गिरोह भी जिला पुलिस के रडार पर है. इसके लिए बाकायदा हरेक मामले में बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंकेज को खंगाला जा रहा है, ताकि चिट्टा तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश कर इस अवैध कारोबार पर शिकंजा कसा जा सके.

पड़ोसी राज्यों से छूती है 225 किलोमीटर सीमा

दरअसल जिला सिरमौर तीन राज्यों की सीमाओं के साथ सटा है. जिले में करीब 225 किलोमीटर में से 223 किलोमीटर की सीमा उत्तराखंड और हरियाणा के साथ सटी है, जबकि 2 किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश को भी छूता है. ये भी एक बड़ी वजह है कि इस जिले में नशे का कारोबार काफी बढ़ रहा है. एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा आदि क्षेत्रों से जिले में चिट्टे की सप्लाई हो रही है. पिछले साल भी पुलिस ने नाइजीरियन सहित कुछेक मामलों में बड़े स्तर पर चिट्टा तस्करी के गिरोह के पर्दाफाश किए थे. अब इस साल भी तेजी के साथ पुलिस इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में ला रही है. सिरमौर जिले के नए पुलिस कप्तान एनएस नेगी पहले ही स्पष्ट शब्दों में चिट्टे की रोकथाम को अपनी पहली प्राथमिकता बता चुके हैं. लिहाजा एसपी सिरमौर के निर्देशों पर पुलिस योजनाबद्ध तरीके से इस दिशा में काम कर रही है. वहीं, स्थानीय विधायक अजय सोलंकी द्वारा भी शहर में जगह-जगह होर्डिंग लगाए गए हैं, जिसमें लोगों से चिट्टे से संबंधित सूचनाएं देने की अपील की गई है. बाकायदा होर्डिंग्स में मोबाइल नंबर भी साझा किए गए हैं.

Sirmaur Drug Case
सिरमौर जिले में 50 दिनों में 125 ग्राम चिट्टा बरामद (File Photo)

50 दिनों में 125 ग्राम चिट्टा बरामद

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि इस साल पुलिस ने चिट्टे में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की है. 2025 में अब तक के 50 दिनों में जिला पुलिस विभिन्न पुलिस थानों के तहत 125 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद कर चुकी है. इसमें ज्यादातर मामले नाहन और पांवटा साहिब के शहरी इलाकों में पकड़े गए हैं. हालांकि कुछेक मामले जिले के अन्य पुलिस थानों के तहत दर्ज हुए हैं.

ये भी पढ़ें: आनी में हेरोइन के साथ 2 युवक गिरफ्तार, 21 और 22 साल है दोनों की उम्र

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ संजीदगी से काम ले सुक्खू सरकार, विपक्ष हर कदम पर देगा साथ: जयराम ठाकुर

Sirmaur Drug Case
चिट्टे के सेवन के लिए हो रहा सिरिंजों का इस्तेमाल (File Photo)

चिट्टे के सेवन के लिए सिरिंजों का इस्तेमाल

इस साल पकड़े गए चिट्टे से संबंधित मामलों में यह बात भी सामने आई है कि इसका सेवन करने के लिए सीरिंजों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इस समय अवधि में पुलिस ने आरोपियों के पास से 49 सिरिंज भी बरामद की हैं. जो इस बात की गवाही दे रही है कि चिट्टा सेवन के लिए युवा सीरिंज का प्रयोग कर न केवल अपनी जिंदगी बल्कि शरीर के साथ भी बड़ा खिलवाड़ कर रहे हैं.

अन्य नशीले पदार्थों की भी तस्करी

सिरमौर जिले में चिट्टे के अलावा अन्य नशीले पदार्थों की भी अवैध तस्करी हो रही है. इसमें चरस, गांजा, अफीम, चूरापोस्त, नशीली दवाएं आदि भी शामिल हैं. हालांकि पुलिस हर तरह के नशे पर निरंतर शिकंजा कस रही है, लेकिन सिरमौर जिला अंतर्राज्यीय सीमा पर सटा है. लिहाजा यहां नशीले पदार्थों की रोकथाम चुनौतीपूर्ण भी बना है.

Sirmaur Drug Case
सिरमौर में नशा तस्करी के आरोप में 47 गिरफ्तार (File Photo)

50 दिनों में 33 केस दर्ज, 47 आरोपी गिरफ्तार

सिरमौर पुलिस के मुताबिक इस साल अब तक जिले के विभिन्न पुलिस थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत 33 केस दर्ज किए जा चुके हैं. जिसमें 47 आरोपियों को पुलिस सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है. इसमें 43 पुरुष व 4 महिलाएं शामिल हैं. इन मामलों में पुलिस ने 125 ग्राम चिट्टे के अलावा 14.544 किलोग्राम चरस, 1.035 किलोग्राम अफीम, 13.996 किलोग्राम चूरापोस्त, 2.155 किलोग्राम गांजा, 112 कैप्सूल, 4 शीशियों सहित 92120 रुपए की नकदी भी बरामद की है.

क्या कहते है एएसपी सिरमौर?

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया, "जिला पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. यह सही है कि चिट्टे की सप्लाई बाहरी राज्यों से हो रही है, जिसकी रोकथाम को लेकर पुलिस योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. चाहे चिट्टा हो या फिर अन्य कोई भी नशीला पदार्थ, इसकी तस्करी और इसका सेवन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. समाज को नशे से बचाने के लिए जिला के निवासी भी पुलिस का सहयोग करें और ऐसे लोगों की सूचना पुलिस को दें. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा."

ये भी पढ़ें: 'अगर चिट्टा तस्करी करते दिखे, तो नहीं मिलेगी कोई सुविधा', अब इस नगर परिषद ने छेड़ी नशे के खिलाफ जंग

ये भी पढ़ें: अब चिट्टा तस्करों और नशेड़ी युवकों को नहीं मिलेगा किराए पर कमरा व दुकान, नशे के खिलाफ बेहतरीन पहल

ये भी पढ़ें: महिलाओं ने पकड़े चिट्टा तस्कर, मौके पर बिगड़े हालात, केस दर्ज होने के बाद ही छोड़ा 'मैदान'

ये भी पढ़ें: हिमाचल में चिट्टे के खिलाफ जंग तेज, महिला मंडलों में संभाला मोर्चा, नशा तस्करों को दी दो-टूक चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.