हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"दो सालों में BJP विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में गया नाबार्ड का सबसे अधिक फंड, सराज टॉप पर" - CM SUKHU ON NABARD FUND

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधायक प्राथमिकता की बैठक के बाद नाबार्ड के फंड का ब्यौरा दिया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री और जयराम ठाकुर नेता प्रतिपक्ष
सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री और जयराम ठाकुर नेता प्रतिपक्ष (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 6:26 PM IST

शिमला: हिमाचल में सोमवार को पहले चरण की विधायक प्राथमिकता की बैठक का भाजपा ने बहिष्कार किया है. इसके बाद शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया से बातचीत की. बीजेपी द्वारा विधायक प्राथमिकता बैठक के बहिष्कार को लेकर सीएम ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

बीजेपी लड़ रही अपने भविष्य की लड़ाई सीएम ने कहा बीजेपी वॉकआउट कर अपने भविष्य की लड़ाई लड़ रही है. हमारी सरकार एक समान विकास को प्राथमिकता दे रही है. प्रदेश में दो सालों में जब से हमारी सरकार बनी है. कांग्रेस विधायकों वाले विधानसभा क्षेत्रों से अधिक भाजपा विधायकों वाले विधानसभा क्षेत्रों को नाबार्ड के तहत पैसा दिया गया है. "दो सालों में सबसे अधिक पैसा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र सराज को दिया गया है. सराज को 50 करोड़ रुपये दिया गया जिसकी लिमिट पूरी हो चुकी है. सराज को कुल मिलाकर 172 करोड़ 44 लाख रुपये नाबार्ड के तहज जा चुका है."

सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश (ETV Bharat)

पांच गुटों में बंटी है भाजपा

हिमाचल में बीते साल फरवरी में राज्यसभा सीट पर हुए चुनाव के बाद भाजपा अपने को असहज महसूस कर रही है. प्रदेश में हुए विधानसभा उपचुनाव में 6 सीटें जीतकर कांग्रेस विधायकों की संख्या फिर से 40 हो गई. बीजेपी पांच गुटों में बंटी है. जयराम ठाकुर नेता प्रतिपक्ष हैं, लेकिन विधायक दल उनकी बात नहीं सुन रहा. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल को उनके सहयोगी हटाने में लगे हैं. सीएम सुक्खू ने कहा हमारी सरकार प्रदेश के विकास को लेकर गंभीर है, लेकिन भाजपा को हिमाचल के हितों से कुछ लेना देना नहीं हैं.

कहां दिया कितना पैसा ?

सीएम सुक्खू ने कहा दो सालों में जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा पैसा दिया गया है. वहीं, नैना देवी में नाबार्ड के तहत दो सालों में 124 करोड़ रुपये दिया गया. ऐसे में इस विधानसभा क्षेत्र की 173 करोड़ रुपये की लिमिट पूरी हो चुकी है. करसोग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक हैं. इस विधानसभा क्षेत्र को 127 करोड़ रुपये दिए गए. यहां भी 174 करोड़ रुपये की लिमिट पूरी हो चुकी है.

इसी तरह से सुंदरनगर को 82 करोड़, नाचन 45 करोड़, दरंग 50 करोड़, जोगिंद्रनगर 50 करोड़, धर्मपुर 38 करोड़ और इसी तरह से सरकाघाट 93 करोड़, मंडी 73 करोड़ व बल्ह विधानसभा क्षेत्र को 60 करोड़ रुपये दिए गए हैं. वहीं, जिन विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस के विधायक हैं. वहां अभी निर्धारित लिमिट पूरी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें:विधायक प्राथमिकता बैठक का बीजेपी ने किया बहिष्कार, जयराम बोले- विपक्ष के विधायकों को अपमानित कर रही सुक्खू सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details