शिमला: हिमाचल में सोमवार को पहले चरण की विधायक प्राथमिकता की बैठक का भाजपा ने बहिष्कार किया है. इसके बाद शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया से बातचीत की. बीजेपी द्वारा विधायक प्राथमिकता बैठक के बहिष्कार को लेकर सीएम ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
बीजेपी लड़ रही अपने भविष्य की लड़ाई सीएम ने कहा बीजेपी वॉकआउट कर अपने भविष्य की लड़ाई लड़ रही है. हमारी सरकार एक समान विकास को प्राथमिकता दे रही है. प्रदेश में दो सालों में जब से हमारी सरकार बनी है. कांग्रेस विधायकों वाले विधानसभा क्षेत्रों से अधिक भाजपा विधायकों वाले विधानसभा क्षेत्रों को नाबार्ड के तहत पैसा दिया गया है. "दो सालों में सबसे अधिक पैसा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र सराज को दिया गया है. सराज को 50 करोड़ रुपये दिया गया जिसकी लिमिट पूरी हो चुकी है. सराज को कुल मिलाकर 172 करोड़ 44 लाख रुपये नाबार्ड के तहज जा चुका है."
पांच गुटों में बंटी है भाजपा
हिमाचल में बीते साल फरवरी में राज्यसभा सीट पर हुए चुनाव के बाद भाजपा अपने को असहज महसूस कर रही है. प्रदेश में हुए विधानसभा उपचुनाव में 6 सीटें जीतकर कांग्रेस विधायकों की संख्या फिर से 40 हो गई. बीजेपी पांच गुटों में बंटी है. जयराम ठाकुर नेता प्रतिपक्ष हैं, लेकिन विधायक दल उनकी बात नहीं सुन रहा. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल को उनके सहयोगी हटाने में लगे हैं. सीएम सुक्खू ने कहा हमारी सरकार प्रदेश के विकास को लेकर गंभीर है, लेकिन भाजपा को हिमाचल के हितों से कुछ लेना देना नहीं हैं.