हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"कंगना पर विक्रमादित्य ने नहीं की कोई अभद्र टिप्पणी, राजनीति में किसी जवाब पर नहीं होते विचलित" - CM Sukhu slams Jairam Thakur - CM SUKHU SLAMS JAIRAM THAKUR

CM Sukhu Slams Jairam Thakur: नादौन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कंगना रनौत हिमाचल की बेटी हैं. कंगना पर न तो विक्रमादित्य सिंह ने और न ही किसी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है. पढ़िए पूरी खबर...

CM Sukhu Slams Jairam Thakur
सीएम सुक्खू का जयराम ठाकुर पर निशाना

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 8:30 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 9:51 PM IST

सीएम सुक्खू का जयराम ठाकुर पर निशाना

हमीरपुर:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दो दिवसीय दौरे पर नादौन विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान सीएम ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर कांग्रेस द्वारा अभद्र टिप्पणी करने के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के आरोप पर पलटवार किया. सीएम सुक्खू ने इन आरोपों को लेकर जयराम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा राजनीति में बयानों के जवाब पर विचलित नहीं होना चाहिए. कंगना पर न तो विक्रमादित्य सिंह और न ही किसी कांग्रेस कार्यकर्ता ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

कंगना रनौत हिमाचल की बेटी हैं. कंगना के पिता कांग्रेस के महासचिव रहे हैं. कंगना पर किसी भी प्रकार की आपतिजनक टिप्पणियां न तो विक्रमादित्य सिंह ने की है और न ही किसी कार्यकर्ता ने की है. जयराम ठाकुर को सोचना चाहिए कि किसी बयान पर जवाब दिया जाता है, लेकिन राजनीति में बयानों के जवाब से विचलित नहीं होना चाहिए:-सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

गौरतलब है कि पूर्व सीएम जयराम ठाकुर कई बार विक्रमादित्य सिंह और कांग्रेस पर कंगना के ऊपर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगा चुके हैं. जिसको लेकर आज नादौन पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने जयराम का जवाब दिया है. सीएम सुक्खू ने कहा जयराम ठाकुर आप बताएं कि हिमाचल के हित में अपने सरकार के समय में कौन से काम किए हैं? जयराम ठाकुर ने हिमाचल के हित के लिए कौन सी लड़ाई लड़ी है. पहले फौज में नव युवकों की भर्ती होती थी, लेकिन अब युवाओं की नौकरी भी अस्थायी कर दी. केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं से खिलवाड़ किया है.

सीएम सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर ने अग्निवीर योजना के खिलाफ कोई भी आवाज नहीं उठाई. हिमाचल में आपदा आने पर भी भाजपा के तीनों सांसदों ने केंद्र सरकार के समक्ष यह मुद्दा नहीं उठाया. जयराम ठाकुर के पास कहने के लिए कुछ नहीं है. वे केवल विरोध की राजनीति कर रहे हैं. जयराम ठाकुर ने 16 हजार नौकरियां निकाली और जेओए आईटी भर्ती न्यायालयों में फंसे रहे. लेकिन कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही न्यायालय में लड़ाई लड़कर उन नौकरियों को बहाल किया. कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही एक साल में 22 हजार नौकरियां निकाली हैं.

ये भी पढ़ें:"टेढ़ी उंगली से घी निकालने वाले जान लें, यहां भी कम टेढ़े लोग नहीं हैं", विक्रमादित्य पर जयराम का पलटवार

Last Updated : Apr 30, 2024, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details