हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर, नालागढ़ और देहरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में हमीरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्रर वर्मा ने नामांकन पत्र भरा है. नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले गांधी चौक पर आयोजित रैली में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मौजूद रही. वहीं, इस दौरान सीएम सुक्खू ने बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा पर जमकर हमला किया. सीएम सुक्खू ने कहा क्षेत्र का सबसे बड़ा खनन माफिया आशीष शर्मा है. जिन्होंने सभी खड्ड खाली कर दी है. जिसमें कोई पत्थर नजर नहीं आता है. परमिशन के बाद पूरी खड्ड रातों रात खाली कर दी जाती है और करोड़ों रुपये की आय होती है.
सुक्खू ने कहा, "हमीरपुर के पूर्व विधायक के प्रेरणा स्रोत राजेंद्र राणा हैं. जिस पूर्व सीएम धूमल के आशीर्वाद से राजेंद्र राणा कदम दर कदम सीढ़ियां चढ़ते गए और धनवान बन गए. उन्हीं धूमल को राजेंद्र राणा भूल गए. तो प्रेरणा स्रोत कौन तो खनन माफिया. इस क्षेत्र का सबसे बड़ा खनन माफिया अगर कोई है तो वो पूर्व विधायक आशीष शर्मा है. जिसने आपकी संपदा को लूटा है. आशीष शर्मा ने इतनी खड्डे खाली कर दी कि बड़ा पत्थर नजर ही नहीं आता".
सीएम सुक्खू ने कहा तीनों निर्दलीय विधायकों ने काम न होने का हवाला देकर इस्तीफा दिया है. लेकिन अगर गलती से जीतने पर भी कांग्रेस सरकार में उनका काम कौन करेगा. इसलिए जनता के पास अब मौका है कि इन्हें सबक सिखाया जाए. जयराम ठाकुर के सारे दावे खोखले रह जाएंगे. क्योंकि तीनों सीटों पर सबसे शक्तिशाली उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने जयराम ठाकुर को जवाब दिया कि अगले साढ़े तीन सालों तक कांग्रेस सरकार जनता की सेवा करती रहेगी. तीन सीटों पर उपचुनाव लड़ाई की तरह नहीं, बल्कि युद्ध की तरह लड़ा जाएगा. जयराम ठाकुर भूल जाते है कि बजट सत्र के दौरान किस तरह से विधानसभा के अंदर अध्यक्ष महोदय की कुर्सी को पैरों से धक्का दिया था. 9 विधायकों पर विधानसभा अध्यक्ष कुछ भी निर्णय ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नौ विधायकों के साथ विधानसभा में गुंडागर्दी का नंगा नाच खेला है, जिस पर भी जल्द फैसला होना चाहिए.