हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुष्पेंद्र वर्मा के नामांकन रैली में गरजे सीएम सुक्खू, आशीष शर्मा को बताया सबसे बड़ा खनन माफिया, जयराम पर भी बरसे - CM Sukhu Slams Ashish Sharma

CM Sukhu Slams Ashish Sharma in Hamirpur Congress Rally: हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा की नामांकन रैली में पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा और पूर्व विधायक आशीष शर्मा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आशीष शर्मा को क्षेत्र का सबसे बड़ा खनन माफिया बताया. पढ़िए पूरी खबर...

पुष्पेंद्र वर्मा के नामांकन रैली में गरजे सीएम सुक्खू
पुष्पेंद्र वर्मा के नामांकन रैली में गरजे सीएम सुक्खू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 3:33 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 3:47 PM IST

पुष्पेंद्र वर्मा के नामांकन रैली में भाजपा पर गरजे सीएम सुक्खू (ETV Bharat)

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर, नालागढ़ और देहरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में हमीरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्रर वर्मा ने नामांकन पत्र भरा है. नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले गांधी चौक पर आयोजित रैली में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मौजूद रही. वहीं, इस दौरान सीएम सुक्खू ने बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा पर जमकर हमला किया. सीएम सुक्खू ने कहा क्षेत्र का सबसे बड़ा खनन माफिया आशीष शर्मा है. जिन्होंने सभी खड्ड खाली कर दी है. जिसमें कोई पत्थर नजर नहीं आता है. परमिशन के बाद पूरी खड्ड रातों रात खाली कर दी जाती है और करोड़ों रुपये की आय होती है.

सुक्खू ने कहा, "हमीरपुर के पूर्व विधायक के प्रेरणा स्रोत राजेंद्र राणा हैं. जिस पूर्व सीएम धूमल के आशीर्वाद से राजेंद्र राणा कदम दर कदम सीढ़ियां चढ़ते गए और धनवान बन गए. उन्हीं धूमल को राजेंद्र राणा भूल गए. तो प्रेरणा स्रोत कौन तो खनन माफिया. इस क्षेत्र का सबसे बड़ा खनन माफिया अगर कोई है तो वो पूर्व विधायक आशीष शर्मा है. जिसने आपकी संपदा को लूटा है. आशीष शर्मा ने इतनी खड्डे खाली कर दी कि बड़ा पत्थर नजर ही नहीं आता".

सीएम सुक्खू ने कहा तीनों निर्दलीय विधायकों ने काम न होने का हवाला देकर इस्तीफा दिया है. लेकिन अगर गलती से जीतने पर भी कांग्रेस सरकार में उनका काम कौन करेगा. इसलिए जनता के पास अब मौका है कि इन्हें सबक सिखाया जाए. जयराम ठाकुर के सारे दावे खोखले रह जाएंगे. क्योंकि तीनों सीटों पर सबसे शक्तिशाली उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने जयराम ठाकुर को जवाब दिया कि अगले साढ़े तीन सालों तक कांग्रेस सरकार जनता की सेवा करती रहेगी. तीन सीटों पर उपचुनाव लड़ाई की तरह नहीं, बल्कि युद्ध की तरह लड़ा जाएगा. जयराम ठाकुर भूल जाते है कि बजट सत्र के दौरान किस तरह से विधानसभा के अंदर अध्यक्ष महोदय की कुर्सी को पैरों से धक्का दिया था. 9 विधायकों पर विधानसभा अध्यक्ष कुछ भी निर्णय ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नौ विधायकों के साथ विधानसभा में गुंडागर्दी का नंगा नाच खेला है, जिस पर भी जल्द फैसला होना चाहिए.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तीनों सीट पर उपचुनाव के लिए सशक्त उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. हमने हमीरपुर में विकास कार्य में कोई कमी नहीं छोड़ी है. अब जनता को तय करना है कि हमीरपुर से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को आर्शीवाद देकर विकास की गति में और तेजी लाई जाएगी. जनता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को जीता कर विधानसभा में भेजे. ताकि हमीरपुर के विकास में और तेजी लाई जा सके.

वहीं, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भगवान ने तय किया है कि 15 महीने बागी विधायक को दिया है और साढे तीन साल डॉ पुष्पेंद्र वर्मा को दिए गए हैं. हमीरपुर के लोगों ने अब साबित करना है. क्योंकि पता नहीं ये लोग क्यों बार-बार मुख्यमंत्री गिराने के लिए आगे आते है. पहले पूर्व सीएम धूमल को हटाने के लिए षड्यंत्र रचे गए और अब सीएम सुक्खू को हटाने के लिए काम किया गया.

अग्निहोत्री ने कहा, सरकार गिराने के षड्यंत्र करने वाले हैड मैकेनिक को रंजीत राणा ने हटा दिया है. बाकी रही सही कसर डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा पूरी करेंगे. परिवहन मंत्री होने के नाते मैंने डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा का परमिट हमीरपुर से शिमला नॉन स्टॉप काट दिया है और उस गाड़ी में कुलदीप पठानिया के साथ अनीता वर्मा को भी अगली सीट पर बिठा कर शिमला जाएंगे. चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी को इकट्ठा होने की जरूरत है. क्योंकि जिस स्थिति में चुनाव हो रहा है. सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मतभेदों को भूलकर चुनाव में जुट जाए.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर गोलीकांड की घटना पर बोले सीएम सुक्खू, शांतिप्रिय प्रदेश में ये घटना निंदनीय

Last Updated : Jun 21, 2024, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details