शिमला:हिमाचल साल 2027 तक आत्मनिर्भर और 2032 तक देश का सबसे समृद्धशाली राज्य होगा.सुक्खू सरकार राज्य को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सरकार लगातार इस दिशा में प्रयास कर रही हैं, जिसके लिए कई प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं.
सरकार ने रखा ग्रीन एवं समृद्ध हिमाचल का लक्ष्य:सीएम सुक्खू ने कहा, "ग्रीन हिमाचल, समृद्ध हिमाचल के लक्ष्य को केंद्रित करते हुए प्रदेश सरकार हिमाचल को ग्रीन राज्य के रूप में विकसित करने के दृष्टिगत यहां के प्राकृतिक संसाधनों का उचित दोहन करने की दिशा में कार्य कर रही है. प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और लघु एवं सूक्ष्म उद्योग स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. ताकि युवा आत्मनिर्भर बनकर प्रदेश की आर्थिकी को सुदृढ़ करने में अपना योगदान दे सकें".
युवाओं को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर:सीएम ने कहा, "युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित किए जा रहे हैं. इसमें ड्रोन तकनीक आधारित सेवाएं महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. प्रदेश की भौगोलिक परिस्थिति को केंद्रित करते हुए निर्माण, कृषि, चिकित्सा, आपदा के दौरान खाद्य वस्तुओं का वितरण इत्यादि सेवाएं ड्रोन तकनीक के तहत महत्त्वपूर्ण साबित हो सकती हैं. ड्रोन तकनीक के माध्यम से प्रदेश में करीब 15 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं. युवाओं को ड्रोन तकनीक आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अत्याधुनिक पाठ्यक्रम आरंभ किए गए हैं. जिनमें कृत्रिम मेधा जैसे विषय भी शामिल हैं".