हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजेश शर्मा के आरोपों पर CM का पलटवार, कांग्रेस सर्वेक्षण में वह नहीं थे जिताऊ प्रत्याशी - CM Sukhu reply to Rajesh Sharma

CM Sukhu reply to Rajesh Sharma: ऊना में सीएम सुक्खू ने कांग्रेस नेता राजेश शर्मा के द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा मेरी पत्नी के मायके देहरा में थे और तीन बार सर्वे करवाने के बाद उन्हें टिकट दिया गया है.

CM Sukhu reply to Rajesh Sharma
कांग्रेस नेता राजेश शर्मा और सीएम सुक्खू (ETV File photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 10:54 PM IST

सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश (ETV Bharat)

ऊना: सीएम सुक्खू ने ऊना में देहरा के कांग्रेस नेता डॉ. राजेश शर्मा द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर जवाब दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा राजेश शर्मा कांग्रेस द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण में जिताऊ प्रत्याशी नहीं थे. उन्होंने कहा हाईकमान ने लोकसभा चुनाव के दौरान भी उपमुख्यमंत्री की बेटी और मेरी धर्मपत्नी को चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था.

वहीं, देहरा में कमलेश ठाकुर के मायके होने के चलते हाईकमान ने उपचुनाव में उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी बनाया है. तीन बार सर्वे करवाने के बाद कांग्रेस हाईकमान के निर्देशों का पालन किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि मुझे हाईकमान की मजबूरी के आगे झुकना पड़ा. यही वजह है कि उन्हें अपनी धर्मपत्नी को चुनाव लड़ाना पड़ रहा है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वीरवार को जिला ऊना के अपने लगातार दूसरे प्रवास के दौरान हरोली और ऊना सदर विधानसभा क्षेत्रों को 356 करोड़ रुपये की सात परियोजनाओं की सौगातें दीं.

इस दौरान सीएम ने ऊना के पेखूबेला में 32 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का शुभारंभ किया. इसके अतिरिक्त हरोली विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क के प्रशासनिक भवन का भी शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया.

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान, चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू और कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा मौजूद रहे. डीसी जतिन लाल की अध्यक्षता में प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों साहित्य कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव को लेकर आजाद विधायकों पर जमकर निशाना साधा. दोपहर बाद पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हरोली के पन्जुआना में प्रशासनिक और टाउनशिप ब्लॉक से कुठार बीट में बल्क ड्रग पार्क के फैक्ट्री गेट तक 42.04 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले संपर्क मार्ग, 73.84 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले प्रशासनिक और आवासीय ब्लॉक बल्क ड्रग पार्क परियोजना, 14.44 करोड़ रुपये की लागत से पोलियां गांव में बल्क ड्रग पार्क स्थल के लिए 10 एमवीए बिजली आपूर्ति और हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के 132/33 केवी सब-स्टेशन के समीप टाहलीवाल में 15.83 करोड़ रुपये की लागत से 220/132 केवी 100 एमवीए सब स्टेशन का शिलान्यास किया.

इसके बाद मुख्यमंत्री ने पेखूबेला में 220 करोड़ रुपये की 32 मेगावाट डीसी क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना, 92 लाख रुपये के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन पीरनिगाह (बसोली) और ऊना विधानसभा क्षेत्र के लिए 42 लाख रुपये की स्वास्थ्य उप-केंद्र जंकार का लोकार्पण किया.

उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रमों में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बिजली पैदावार को बढ़ाने के उद्देश्य से सोलर पावर के दोहन का निर्णय सरकार ने लिया है. उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में बिजली की लागत को पूरा करने में इस प्रकार की परियोजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी. हिमाचल प्रदेश को देशभर में पहला हरित राज्य बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार मजबूती से कम कर रही है.

वहीं, उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग पार्क स्थापित होने से युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में आजाद प्रत्याशियों के तौर पर जीत हासिल करने वाले इन तीनों विधायकों ने जनता के साथ विश्वासघात किया है.

यह तीनों विधायक राजनीतिक मंडी में बिक चुके हैं और अब जनता इन तीनों विधायकों को घर बिठाने का मन बना चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि इन विधायकों को प्रदेश की सरकार से कोई परेशानी थी तो वह विधानसभा में भाजपा के साथ भी बैठ सकते थे लेकिन विधायकों की मंडी में बिक चुके इन लोगों ने जनता के वोट रूपी विश्वास को तोड़ने का काम किया है.

ये भी पढ़ें:कथित पशु कुर्बानी मामले में दर्ज हुआ केस, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details