शिमला: हिमाचल भवन के कुर्की वाले आदेश पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बयान दिया है. सीएम ने कहा "मैंने हाईकोर्ट के आदेश को अभी पढ़ा नहीं है, लेकिन आर्बिट्रेशन के कई फैसले चिंताजनक आ रहे हैं. इस फैसले का अध्ययन किया जाएगा." सीएम सुक्खू ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मीडिया से बात की.
सीएम ने कहा अग्रिम प्रीमियम पॉलिसी के तहत साल 2006 में ऊर्जा नीति बनी थी. इसके तहत प्रदेश में कोई पावर प्रोजेक्ट लगे या फिर ना लगे. ये उस पॉलिसी में क्लियर है. सीएम ने कहा हमने एक प्रोजेक्ट का रिजर्व प्राइज 10 लाख रुपये प्रति मेगावाट रखा था. उस पर उन कंपनियों ने बोली लगाई थी. अब उस अग्रिम प्रीमियम मामले पर आर्बिट्रेशन से फैसला आया है. सीएम ने कहा कि आर्बिट्रेशन से भी कई फैसले चिंताजनक आ रहे हैं. ऐसे में कानून की अनदेखी के खिलाफ हमारी सरकार कोर्ट गई और सरकार ने 64 करोड़ का आर्बिट्रेशन जमा करना था. उसके बारे में जानकारी प्राप्त की गई है.
इस प्रकार के फैसलों के खिलाफ हम अध्ययन करेंगे. वहीं, बीजेपी सांसद हर्ष महाजन के सरकार गिराने वाले बयान पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं.