कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश का 55वां पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह कांगड़ा जिले के बैजनाथ में आयोजित किया गया. इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के लोगों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने हिमाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा दिलाने में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राज्य के पहले मुख्यमंत्री डॉ. वाई.एस. परमार के योगदान को याद किया. इस मौके पर उन्होंने 2025 में विभिन्न विभागों में 25,000 नई भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने का दावा किया. साथ ही कहा कि सरकार दुग्ध, प्राकृतिक खेती, कृषि, बागवानी और मत्स्यपालन क्षेत्रों को मजबूत कर रही है.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, कांग्रेस सरकार ने सत्ता संभालने के केवल दो वर्षों में 42,000 नौकरियां दी हैं. जबकि पिछली भाजपा सरकार ने पांच वर्षों में केवल 20,000 नौकरियां दी थीं. 2025 में विभिन्न विभागों में 25,000 नई नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. सरकार ने अपने 10 में से 6 चुनावी वादों को पूरा कर दिया है, जिसमें पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली. इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना और अंग्रेजी माध्यम शिक्षा को प्राथमिक कक्षा से शुरू करना शामिल है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार दुग्ध उत्पादन, प्राकृतिक खेती, कृषि, बागवानी, पर्यटन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत कर राज्य में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा कर रही है. पशुपालकों के लिए चरागाह भूमि विकसित करने और वन अधिकार अधिनियम के तहत उनके अधिकारों की रक्षा की बात कही. सरकार पारंपरिक मार्गों में विकासात्मक बदलावों से उत्पन्न मुद्दों का समाधान करेगी, पर्यावरण-अनुकूल भेड़ और बकरी पालन को बढ़ावा देगी और ऊन संघ एवं ऊन बोर्ड को मजबूत करेगी.