चंडीगढ़: हिमाचल कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की चंडीगढ़ में चल रही बैठक समाप्त हो गई. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद रही. वहीं, बैठक से बाहर निकलने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीटिंग में हुई चर्चाओं के बारे में जानकारी दी.
हिमाचल कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई है. जिसमें कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता सम्मिलित हुए. जिसे राजीव शुक्ला ने हेड किया. मीटिंग में चर्चा की गई कि आने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस किस प्रकार से रणनीति बनानी है. क्योंकि हिमाचल प्रदेश में लास्ट फेज में चुनाव होंगे. मीटिंग में प्रतिभा सिंह ने कहा कांग्रेस उम्मीदवारों पर चर्चा हो रही है, लेकिन नॉमिनेशन लास्ट फेज में है, इसलिए अभी उम्मीदवारों के नामों पर मंथन चल रहा है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऑफिस में भी चर्चा होती है. वहीं, उन्होंने कहा जब चुनाव होते हैं तो सभी सीटें लड़ने का दावा होता है. जब यूथ चुनाव लड़ते हैं तो जीतने का दावा होता है. आगे भी बैठकों का दौर जारी रहेगा.