हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के युवाओं के लिए खुशखबरी! इस विभाग में सैकड़ों पदों पर होगी भर्ती, सीएम सुक्खू ने दी स्वीकृति - Govt Jobs in Himachal - GOVT JOBS IN HIMACHAL

Himachal Govt Job Vacancy: शिमला में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वास्थ्य संस्थानों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने स्वास्थ्य संस्थानों में विशेषज्ञ चिकित्सकों, पैरा मेडिकल और अन्य श्रेणियों के विभिन्न पदों को भरने की स्वीकृति दी. पढ़िए पूरी खबर..

सीएम सुक्खू ने स्वास्थ्य संस्थानों के साथ समीक्षा बैठक की.
सीएम सुक्खू ने स्वास्थ्य संस्थानों के साथ समीक्षा बैठक की. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 3, 2024, 7:27 PM IST

शिमला:हिमाचल में युवाओं को सरकारी क्षेत्र में नौकरी का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है. प्रदेश में कांगड़ा जिले के डॉ. राजेंद्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय टांडा एवं इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय, शिमला में डॉक्टरों सहित विभिन्न श्रेणियों के सैकड़ों पद भरे जाएंगे. शिमला में इन स्वास्थ्य संस्थानों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम सुक्खू ने विशेषज्ञ चिकित्सकों, पैरा मेडिकल और अन्य श्रेणियों के विभिन्न पदों को भरने की स्वीकृति दी है.

इस मौके पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "सरकार राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों को सशक्त करने के लिए साधन और संसाधनों को व्यापक स्तर पर सृजित और सुदृढ़ करेगी. जिसके लिए महाविद्यालयों में विशेषज्ञ चिकित्सकों और पर्याप्त स्टाफ की समुचित तैनाती सुनिश्चित की जाएगी".

बैठक में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्कू ने चिकित्सा महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर विषयों की सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कमियों को चिन्हित कर उनका उचित समाधान सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गुणात्मक चिकित्सा देखभाल के लिए छह मरीजों के अनुपात पर एक स्टाफ नर्स तैनात की जाएगी.

चिकित्सकों की होगी तैनाती, बीएससी नर्सिंग कक्षाएं भी होंगी शुरू:सीएम सुक्खू ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय टांडा की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों से परामर्श के लिए प्रतीक्षा अवधि कम की जाएगी और परामर्श अवधि बढ़ाई जाएगी, जिसके लिए पर्याप्त संख्या में चिकित्सक तैनात किए जाएंगे. मरीजों के पंजीकरण के लिए पंजीकरण कांउटर की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. ताकि लोगों को चिकित्सक से परामर्श के लिए अधिक इंतजार न करना पड़े.

इस दौरान जानकारी दी गई कि टांडा चिकित्सा महाविद्यालय में वर्ष 2023 में मेडिसिन विभाग में 72,069 मरीजों, ऑर्थोपेडिक्स में 56,124, जनरल सर्जरी में 25,856 मरीजों सहित सभी विभागों में कुल 6,05,489 मरीजों ने चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया. मुख्यमंत्री ने टांडा महाविद्यालय में विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में 100 बिस्तर क्षमता का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन मेंटल हेल्थ विकसित किया जा रहा है, जिसे जल्द ही कार्यशील कर दिया जाएगा और बीएससी नर्सिंग कक्षाएं भी शुरू की जाएगी.

एक साल में 8 लाख से अधिक मरीजों ने उठाया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ:सीएम सुक्खू ने इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला की समीक्षा करते हुए विभिन्न श्रेणियों के पदों के सृजन और लोगों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में विभिन्न भवनों की मरम्मत के लिए अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया जाएगा. बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि वर्ष 2023 में इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के मेडिसिन विभाग में 1,43,291 मरीजों, ऑर्थोपेडिक्स विभाग में 85,161, जनरल सर्जरी विभाग में 77,012 मरीजों सहित सभी विभागों में 8,72,829 मरीजों ने चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया. सुक्खू ने कहा कि अटल सुपर स्पेशिएलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाणा को भी निरंतर सुदृढ़ किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:सुख की सरकार में पुलिस भर्ती का दुख, 11 माह से शुरू नहीं हो पाई 1226 पदों पर भर्ती प्रक्रिया, फिर से कैबिनेट में जाएगा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details