शिमला: सीएम सुक्खू आज चंबा जिला के तहत तीसा, सलूणी व बनीखेत में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी आनंद शर्मा के लिए वोट मांगेंगे. इस दौरान सीएम सुक्खू फिर से चुनावी सभाओं में बागियों की क्लास लेंगे. प्रदेश में चार लोकसभा और विधानसभा की छह सीटों पर होने वाले मतदान के लिए अब केवल 10 दिन बचे हैं. मतदान की तारीख नजदीक आते ही प्रदेश में अब चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर है.
खासकर कांग्रेस की तरफ से अभी तक कोई भी राष्ट्रीय स्तर का नेता हिमाचल में प्रचार के लिए नहीं पहुंचा है. ऐसे में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्टार प्रचारक का जिम्मा अपने कंधों पर उठा रखा है. वह प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में धुंआधार जनसभाएं कर रहे हैं. अब तक कई जनसभाएं कर वह मतदाताओं की नब्ज को टटोल चुके हैं.
इसी कड़ी में आज सीएम सुक्खू चंबा जिले के तहत तीसा, सलूणी व बनीखेत में चुनावी जनसभा को संबोधित कर कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी आनंद शर्मा के लिए वोट मांगेंगे. इस दौरान सीएम सुक्खू फिर से चुनावी सभाओं में बागियों की क्लास लेंगे.
नहीं बख्शे जाएंगे बागी:
हिमाचल में अब तक हुई जनसभाओं में सीएम सुक्खू के निशाने पर सबसे अधिक बागी नेता रहे हैं. प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया के दौरान सीएम सभी प्रत्याशियों के साथ खड़े नजर आए. सीएम पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिए रखी गई चुनावी जनसभाओं में बागियों पर तीखे हमले कर चुके हैं. उन्होंने लोगों को बताया कि किस तरह से कांग्रेस के छह बागियों ने भाजपा के प्रलोभन में आकर राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर पार्टी की पीठ में छुरा घोंपा है.
सोमवार को चंबा जिले के तहत विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होने वाली चुनावी रैलियों में सीएम फिर से बागी पूर्व विधायकों पर तीखे प्रहार कर सकते हैं. वहीं, 19 मई को सीएम ने शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत नालागढ़ के पंजेरा व दून के बद्दी में शिमला लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के समर्थन में चुनावी जनसभाएं कीं.
सीएम सुक्खू ने नालागढ़ के आजाद विधायक पर भी बिकने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह पहले ऐसे आजाद विधायक हैं, जो इस्तीफा स्वीकार करवाने के लिए विधानसभा के बाहर धरना दे रहे हैं. हाईकोर्ट में इस्तीफा मंजूर करवाने गए, लेकिन वहां भी उन्हें मुंह की खानी पड़ी.