शिमला:हिमाचल में कांग्रेस के तीन बड़े नेता आज प्रदेश से बाहर रहेंगे. कांग्रेस पार्टी मुख्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित मंत्रिमंडल के कई सदस्य दिल्ली पहुंच गए हैं.
प्रदेश के सभी नेताओं को हाईकमान से कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश जारी हुए थे. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने बुधवार को नए कांग्रेस दफ्तर का दिल्ली में उद्घाटन किया. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत हिमाचल के बड़े नेता भी शामिल रहे. नए मुख्यालय का नाम इंदिरा भवन रखा गया है. इसकी आधारशिला साल 2009 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी ने रखी थी जो अब 15 साल बाद बनकर तैयार हुआ है.
आज शीर्ष नेतृत्व से हो सकती है मुलाकात
दिल्ली दौरे के दौरान आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात हो सकती है. इस दौरान दिल्ली चुनाव सहित प्रदेश में गठित होने वाली नई कार्यकारिणी को लेकर चर्चा हो सकती है. अखिल भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस की राज्य, जिला और प्रदेश कार्यकारिणी को भंग की है.