शिमला: राज्यसभा चुनाव के दौरान हुए अभूतपूर्व सियासी घटनाक्रम के बाद अब हिमाचल विधानसभा का मानसून सेशन हो रहा है. सेशन में इस बार दिलचस्प दृश्य देखने को मिलेगा. ये पहली बार होगा कि सदन में सत्ता पक्ष में पति-पत्नी की जोड़ी नजर आएगी. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सत्ता पक्ष की बेंच पर प्रथम पंक्ति में होंगे तो उनकी पत्नी को सिटिंग प्लान के हिसाब से संभवत: अंतिम बेंच में जगह मिलेगी.
सदन में 3 महिला एमएलए
इसके अलावा सदन में अब तीन महिला एमएलए होंगी. भाजपा से रीना कश्यप, कांग्रेस से सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर और लाहौल-स्पीति से अनुराधा राणा सदन की कार्यवाही में शामिल होंगी. सदन में इससे पहले जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान विपक्षी दल कांग्रेस की बेंच पर पिता-पुत्र की जोड़ी के रूप में वीरभद्र सिंह और विक्रमादित्य सिंह मौजूद थे. वीरभद्र सिंह 6 बार राज्य के सीएम रहे और 2017 में उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह ने पहली बार सदन में प्रवेश किया था.
कमलेश ठाकुर का सदन में पहला अनुभव
राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी अप्रत्याशित पराजय का शिकार हुए थे. बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस ये सीट नहीं जीत पाई. तीन निर्दलीय व छह कांग्रेसी विधायकों ने भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में वोट किया बाद में ये सभी भाजपा में शामिल हो गए. प्रदेश में उपचुनाव की नौबत आई और नौ में से कांग्रेस ने छह सीटें जीत लीं. इसी दौरान कमलेश ठाकुर ने देहरा से भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह को परास्त किया. कमलेश ठाकुर का अब विधायक के रूप में सदन में ये पहला अनुभव होगा.
सदन में विधायक पत्नी और सीएम पति के बीच होंगे सवाल जवाब
विधानसभा की कार्यवाही के पहले दिन हालांकि सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर की तरफ से कोई सवाल दर्ज नहीं है, लेकिन आने वाले समय में वे सेशन में सवाल करेंगी. यदि सवाल सीएम के विभागों से संबंधित हुआ तो सदन में बतौर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को अपनी विधायक पत्नी के सवालों का जवाब देना होगा. वहीं, अनुराधा राणा भी पहली बार सदन में प्रवेश करेंगी. भाजपा की रीना कश्यप दूसरी बार विधायक बनी हैं. वैसे हिमाचल प्रदेश में विद्या स्टोक्स, विप्लव ठाकुर, आशा कुमारी, सरवीण चौधरी कैबिनेट मंत्री रह चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक को कितनी सैलरी मिलती है ? 20 हजार टेलीफोन भत्ता समेत कौन से भत्ते मिलते हैं
ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में CPS को कितना वेतन और भत्ता मिलता है ?