सीएम सुक्खू ने ₹58,444 करोड़ का बजट पेश किया, 1 अप्रैल से 4 फीसदी DA की किश्त की जाएगी जारी. एरियर के भुगतान के लिए पंजाब सरकार ने एरियर नजिन दिया. सभी कर्मचारियों को एरियर मार्च 2024 से मिलेगा. जनवरी 2016 से 21 के बीच रिटायर कर्मियों को मार्च से एरियर मिलेगा. एलटीसी की सुविधा, अब 2024 अप्रैल से कम से कम 2 बार एलटीसी ले पाएंगे. 12 हजार आउटसोर्सिंग वालों को 400 रुपये दिहाड़ी.
Himachal Budget 2024: सीएम सुक्खू ने पेश किया ₹58,444 करोड़ का बजट, 1 अप्रैल से मिलेगी 4 फीसदी DA की किस्त
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Feb 17, 2024, 10:43 AM IST
|Updated : Feb 17, 2024, 2:44 PM IST
13:35 February 17
₹58,444 करोड़ का बजट पेश
13:30 February 17
विधायक निधि बढ़कर हुआ ₹195 करोड़
सुक्खू सरकार ने अपने बजट में विधायक निधि को बढ़ाया है. पहले ये ₹175 करोड़ थी, जिसे अब बढ़ाकर ₹195 करोड़ कर दिया गया है. विधायक ऐच्छिक निधि 13 लाख से 14 लाख की गई. विधायक क्षेत्र विकास निधि को 2 करोड़ 20 लाख किया गया.
13:24 February 17
सुक्खू सरकार का खिलाड़ियों को सौगात, ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर ₹5 करोड़ मिलेंगे
ओलंपिक में स्वर्ण लाने वाले खिलाड़ियों को ₹5 करोड़, रजत पदक के लिए ₹3 करोड़ और कांस्य पदक जीतन पर ₹2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं, एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक लाने वाले खिलाड़ियों को ₹4 करोड़ दिए जाएंगे. स्कूल खेलों में प्राइमरी स्तर पर खेल प्रतियोगिता के लिए 250 रुपये डाइट मनी दी जाएगी. बाकी स्तरों पर स्कूल खेलों के लिए डाइट मनी 450 रुपये. वहीं, पुलिस की डाइट मनी ₹1000 की गई है, पहले 210 रुपये थी. 18 हजार पुलिस कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा.
12:40 February 17
सामाजिक सुरक्षा के लिए 2457 करोड़
सामाजिक सुरक्षा के लिए 2457 करोड़. मनरेगा कामगारों की दिहाड़ी 300 रुपये प्रतिदिन. अध्यक्ष जिला परिषद को ₹24 हजार को प्रति माह मानदेय. अध्यक्ष पंचायत समिति को ₹11400 प्रति माह मानदेय. सदस्य पंचायत समिति को ₹7200 प्रति माह मानदेय. ₹2356 करोड़ ग्रामीण विकास विभाग को मिलेंगे. मेयर को अब ₹24 हजार प्रति माह मानदेय मिलेंगे. डिप्टी मेयर को ₹18 हजार और पार्षद को ₹8400 मिलेंगे. नगर परिषद अध्यक्ष को ₹10200 प्रति माह मानदेय. वाल्मीकि समाज के लिए महर्षि वाल्मीकि कामगार आवास योजना की घोषणा. वाल्मीकि समाज के लिए महर्षि वाल्मीकि कामगार आवास योजना की घोषणा.
12:24 February 17
सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 40 हजार नये लाभार्थी जुड़े, हेल्थ सेक्टर को 3415 करोड़
हिमाचल प्रदेश के बजट में हेल्थ सेक्टर को ₹3415 करोड़. पंचायत स्तर पर 88 करोड़ की लागत से 493 लाइब्रेरी बनाई जाएगी. सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 40 हजार नये लाभार्थी जोड़े जाएंगे. दिव्यांगों के लिए कंडाघाट में आवासीय सुविधा व खेल मैदान सहित शिक्षा की सुविधा. विधवा, एकल नारियों के 27 साल के बच्चे जिनकी आय एक लाख सालाना से कम हो उसकी शिक्षा का खर्च सरकार वहन करेगी. ऐसी महिलाओं के 18 साल तक के बच्चों को प्रति माह एक हजार रुपये RD खाते में दिए जाएंगे
11:58 February 17
प्राकृतिक खेती से उगाया गया अनाज MSP पर खरीदेगी हिमाचल सरकार, दूध का भी न्यूनतम समर्थन मूल्य तय
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने हिमाचल में प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए किसानों और पशुपालकों के लिए बड़े ऐलान किए हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऐलान किया है कि हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके तहत हिमाचल सरकार प्राकृतिक खेती से उगाया गया 20 क्विंटल अनाज MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा. प्रदेश सरकार 40 रुपये प्रति किलो आधार पर गेहूं और 30 रुपये प्रति किलो आधार पर मक्की की खरीद करेगी. सीएम सुक्खू ने कहा कि इस मामले में हिमाचल सरकार का MSP देश में सर्वाधिक है.
11:36 February 17
देश में पहली बार दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य, दूध उत्पादकों से ली जाने वाली मार्कटिंग फीस माफ
एक अप्रैल 2024 से गाय दूध का न्यूनतम 45 रुपये. भैंस का दूध 38 से बढ़ाकर 55 रुपये प्रति किलो. दूध खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य. देश में पहली बार दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य. वहीं, विपक्ष के सदस्य बोले गारंटी कुछ और थी. सीएम सुक्खू ने कहा अप्रैल 2024 से दूध उत्पादकों से ली जाने वाली मार्कटिंग फीस माफ की जाएगी.
11:29 February 17
हिमाचल सरकार का MSP देश में सबसे अधिक, कृषि सेक्टर में राजीव गांधी स्टार्ट अप योजना का एलान
आत्मनिर्भर हिमाचल के लिए कड़े फैसले लेंगे. कृषि क्षेत्र में विकास दर में गिरावट चिंता की बात. हिमाचल की विकास दर आपदा के बावजूद बढ़ी. प्रति व्यक्ति आय बढ़ी. कृषि सेक्टर में 680 करोड़ की राजीव गांधी स्टार्ट अप योजना का एलान. हर पंचायत से 10 किसानों को जहर मुक्त खेती से जोड़ा जाएगा. 20 क्विंटल अनाज, जो प्राकृतिक खेती से उगाया जाएगा. उसे MSP पर खरीदा जाएगा. हिमाचल सरकार का MSP देश में सबसे अधिक.
11:25 February 17
2032 तक हिमाचल बनेगा आत्मनिर्भर प्रदेश: सीएम सुक्खू
यह बजट आत्मनिर्भर हिमाचल पर फोकस है. 2032 तक हिमाचल को आत्मनिर्भर प्रदेश बनाएंगे. पूर्व सरकार के कारण हिमाचल कर्ज़ में डूबा. अब राज्य पर ₹87788 करोड़ का कर्ज. हमारी सरकार को विरासत में मिला 76651 करोड़ का कर्ज. 360 करोड़ की वृद्धि राजस्व में आबकारी नीति के कारण होगी.
11:15 February 17
प्रदेशवासियों का कल्याण हमारी प्राथमिकता है. जिसे ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार उचित कदम उठा रही है.
हम सत्ता के लिए नहीं प्रदेश की तकदीर बदलने आए हैं. प्रदेशवासियों का कल्याण हमारी प्राथमिकता है. जिसे ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार उचित कदम उठा रही है. इसी कड़ी में हमारी सरकार ने सुख आश्रय योजना, राजस्व अदालतों और ग्रीन एनर्जी स्टेट बनाने की पहल की है.
10:37 February 17
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू आज पेश करेंगे वित्त वर्ष 2024-25 का बजट
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू आज पेश करेंगे वित्त वर्ष 2024-25 का बजट
हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश कर रहे हैं. इससे पहले गुरुवार 15 फरवरी को सीएम ने अनुपूरक बजट और शुक्रवार 16 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया है. आज मुख्यमंत्री कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगे. हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ था. बजट सत्र का समापन 29 फरवरी को होगा.
- सीएम सुक्खू के बजट से हर तबके ने उम्मीद लगाई है
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बजट से प्रदेश के हर तबके ने उम्मीद लगाई हुई है. प्रदेश के करीब दो लाख कर्मचारी और डेढ लाश पेंशनर्स महंगाई भत्ते का इंतजार है. वहीं अलग-अलग वर्ग के कर्मचारियों की वेतन से लेकर स्थाई नीति और ओपीएस का लाभ मिलने जैसी मांगें हैं. - हिमाचल प्रदेश पर्यटन राज्य है, यही वजह है कि सरकार की आय का सबसे बढ़े जरियों में से एक पर्यटन है. लाखों युवा इस क्षेत्र से रोजगार पा रहे हैं लेकिन पहले कोरोना और फिर पिछले साल आई आपदा का असर इस क्षेत्र पर पड़ा है. ऐसे में पर्यटन कारोबारियों ने बजट से बड़ी उम्मीद लगा रखी है.
- बागवानी हिमाचल की आर्थिकी की रीढ़ है ऐसे में किसान और बागवानों को सबसे ज्यादा उम्मीद है. क्योंकि बीते साल आई आपदा और फिर मौसम की बेरुखी ने उनकी मेहनत पर पानी फेरा है. ऐसे में दवाओं से लेकर कीटनाशक और अच्छे बीज, पौधों की मांग बागवानों की तरफ से की जाती रही है. फल सब्जियों की एमएसपी से लेकर सड़कों की हालत सुधारने जैसी मांगे भी हमेशा से रही हैं.
- हिमाचल प्रदेश की 'आधी आबादी' यानी महिलाओं को भी सीएम के बजट से काफी उम्मीद है. कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 10 गारंटियां दी थी जिनमें महिलाओं के लिए भी बड़ी घोषणाएं थी. जिसका इंतजार महिलाओं को अब भी है. प्रदेश की महिलाओं को उन वादों के पूरा होने का इंतजार है. कामकाजी महिलाओं से लेकर घर संभालने वाली 'होम मिनिस्टर' भी इस बजट से आस लगाए बैठी हैं.
- युवाओं की सबसे बड़ी डिमांड अच्छी शिक्षा, प्रशिक्षण और रोजगार की रहती है. हिमाचल में बेरोजगार युवाओं की तादाद बढ़ती जा रही है. कांग्रेस ने चुनावों में रोजगार का वादा किया था. जिसका इंतजार युवाओं को अब भी है. सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक युवाओं का रोष देखने को मिलता है. रुके हुए भर्ती परिणाम भी जल्द घोषित करने की मांग उठती रही है. ऐसे में देखना होगा कि सीएम सुक्खू के पिटारे से युवाओं के लिए क्या निकलेगा?.
10:27 February 17
Himachal Pradesh Budget 2024 25 Live
शिमला:हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश कर रहे हैं. इससे पहले गुरुवार 15 फरवरी को सीएम ने अनुपूरक बजट और शुक्रवार 16 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया है. आज मुख्यमंत्री कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगे. हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ था. बजट सत्र का समापन 29 फरवरी को होगा.
ये भी पढ़ें:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज पेश करेंगे बजट, कर्मचारियों को डीए व एरियर और युवाओं को नौकरियों की उम्मीद
ये भी पढ़ें:मानसून में भयावह आपदा के बावजूद बढ़ी हिमाचल की विकास दर, देश से अधिक हिमाचल की प्रति व्यक्ति आय