हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"2029 में भी कांग्रेस हारेगी", CM बोले-हरियाणा में फिरौती मांगने वालों को छोड़ेंगे नहीं

सीएम नायब सैनी ने करनाल में कहा कि हमारी पुलिस फिरौती के लिए धमकी देने वाले बदमाशों से सख्ती से निपटेगी.

CM NAYAB SAINI IN KARNAL
करनाल में सीएम नायब सैनी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 7, 2024, 7:39 PM IST

करनाल: शहर में आयोजित छठ पूजा के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शिरकत की. यहां उन्होंने पूर्वांचल समाज की ओर से आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम में छठ मैया की पूजा अर्चना की. इस दौरान सीएम नायब सैनी ने चुनावों से पहले भाजपा छोड़कर गए नेताओं की वापसी को लेकर कहा कि बगावत करने वाले नेताओं की वापसी शीर्ष नेताओं के दिशा-निर्देशों के अनुसार होगी.

पराली के मुद्दे पर ये बोले सीएम : नायब सैनी ने कहा कि फिरौती के लिए धमकी देने वाले बदमाशों से सख्ती से निपटा जाएगा. पुलिस को निर्देश दिए गए है कि ऐसे बदमाशों को सलाखों के पीछे डाले. साथ ही पराली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है. प्रदूषण को कम करने के लिए कदम उठाए गए है. हरियाणा ने पराली प्रबंधन में अच्छा काम किया है. सरकार अपने लेवल पर इस दिशा में काम कर रही है.

करनाल में सीएम नायब सैनी (ETV Bharat)

2029 में भी कांग्रेस हारेगी: इस दौरान महा छठ पर्व पर आयोजित समारोह में पहुंचे सीएम नायब सैनी ने पूर्वांचल समाज को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना भी की. वहीं, हाल ही में कांग्रेस की ओर से हार पर मंथन के लिए बनाई गई कमेटी पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने तो अपनी जीत पर भी मंथन किया था, लेकिन आप लोगों को पता ही है क्या हुआ. कांग्रेस की ऐसी हालत हो गई है कि 2029 के चुनाव में भी कांग्रेस देश और प्रदेश दोनों जगहों पर दोबारा नहीं आएगी.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा कांग्रेस की हार की जांच के लिए बनी कमेटी पर सियासी घमासान, क्या इससे निकलेगा कोई समाधान?

इसे भी पढ़ें :दिवाली के बाद जहरीली हुई हरियाणा की हवा, सांस लेने लायक नहीं ये शहर, मरीजों की संख्या में इजाफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details