रायपुर:जम्मू कश्मीर के डोडा एनकाउंटर में आतंकी हमले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर आक्रामक बना हुआ है. डोडा आतंकी हमले में शहीद जवानों पर एआईएमआईएम पार्टी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सीधे पीएम मोदी को घेरा. उन्होंने कहा कि डोडा हमले की पूरी जिम्मेदारी पीएम नरेंद्र मोदी की है. दहशतगर्दी पर सरकार कंट्रोल नहीं कर पा रही है. ये सरकार की नाकामी है. ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं घर में घुस कर मारेंगे, अब कहां है?
ओवैसी को सीएम साय का जवाब:ओवैसी के बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दुनिया देख रही है कि किस तरह घर में घुस कर मारे हैं. सर्जिकल स्ट्राइक किया गया है. सीएम साय ने ये बातें रायपुर एयरपोर्ट पर दिल्ली रवाना होने के दौरान कही.