छत्तीसगढ़

chhattisgarh

डिप्टी सीएम के भांजे तुषार साहू को सीएम साय ने दी श्रद्धांजलि, कहां हमने कर्मठ कार्यकर्ता खोया - CM Sai pays tribute

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 9, 2024, 7:36 PM IST

CM Sai pays tribute to Deputy CM nephew बेमेतरा में सीएम विष्णुदेव साय ने डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे को श्रद्धांजलि अर्पित की.सीएम साय तुषार साहू के दशगात्र कार्यक्रम में पहुंचे थे. Tushar Sahu in Bemetara

CM Sai pays tribute to Deputy CM nephew
तुषार साहू को दी गई श्रद्धांजलि (ETV Bharat Chhattisgarh)

बेमेतरा:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बेमेतरा जिले के नयापारा में बीजेपी के युवा कार्यकर्ता और डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे तुषार साहू को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने तुषार साहू के चित्र पर पुष्प अर्पित किए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तुषार साहू के परिजनों से मुलाकात की . इस दौरान सीएम ने परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखने का संदेश दिया.

तुषार साहू को सीएम साय ने दी श्रद्धांजलि (ETV Bharat Chhattisgarh)

परिजनों को बंधाया ढांढस :सीएम साय ने कहा कि परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि हम सब दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े है. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं, गणमान्य नागरिकों और तुषार साहू के करीबी मित्रों ने भी उपस्थित हुए और दिवंगत आत्मा के प्रति सम्मान प्रकट किया. सभी ने तुषार साहू के योगदानों को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

''तुषार साहू के निधन से प्रदेश ने एक होनहार और कर्मठ कार्यकर्ता,समाजसेवी युवा को खो दिया है. उनका समर्पण और सेवा कार्य हमेशा याद किए जाएंगे.''- विष्णुदेव साय,सीएम

कौन थे तुषार साहू ?:21 वर्षीय तुषार साहू जिला युवा मोर्चा मंडल के महामंत्री थे. जिनकी 4 अगस्त को कवर्धा जिले के बोडला स्थित रानीदहरा जलप्रपात में नहाने के दौरान डूबने से मृत्यु हो गयी थी.



बेमेतरा छावनी में तब्दील :मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगणों के दौरे के मद्देनजर बेमेतरा शहर छावनी में तब्दील रहा.जहां सुबह से शाम तक वीआईपी लोगों का दौरा होता रहा. वहीं बेमेतरा जिला के सभी थाना के पुलिस जवानों की तैनाती बेमेतरा शहर में वीआईपी ड्यूटी में की गई.

रानी दहरा वाटरफॉल में डूबने से डिप्टी सीएम के भांजे की मौत, फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ गया था पिकनिक

थोड़ी सी लापरवाही जान पर पड़ेगी भारी, बारिश में खतरा मोल ले रहे नौनिहाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details