रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास में सुबह 11:00 हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई है. मिली जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में पुलिस विभाग के साथ ही कानून व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी. छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर बने हालात और विपक्ष के हमले के बाद यह माना जा रहा है कि सरकार ने पुलिस विभाग के काम को दुरुस्त करने के लिए समीक्षा बैठक बुलाई है.
मुख्यमंत्री आवास में हाई लेवल मीटिंग, पुलिस और कानून व्यवस्था की समीक्षा - CM SAI HIGH LEVEL MEETING
रायपुर में आज कानून व्यवस्था को लेकर सीएम साय ने हाई लेवल बैठक बुलाई है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 18, 2024, 9:50 AM IST
सीएम निवास में हाई लेवल मीटिंग: हाई लेवल मीटिंग में गृहमंत्री विजय शर्मा शामिल होंगे. साथ ही पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी इस समीक्षा बैठक में रहेंगे. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान और मिल रही सफलता के साथ ही पूरे राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा की जाएगी. इससे पहले मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों की बैठक में यह साफ किया था कि कानून व्यवस्था को लेकर किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
कानून व्यवस्था और नक्सल मामले में बैठक:पुलिस विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर थे और वहां पर प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी उनकी मुलाकात हुई थी. 4 अक्टूबर को हुई नक्सली मुठभेड़ जिसमें 31 नक्सलियों के मारे जाने की बाद के हालात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को मुख्यमंत्री ने दी थी. बैठक में और बहुत सारी चीजों पर निर्णय हुआ था जिसे राज्य में लागू करना था, खास तौर से नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को तेज करना और नक्सली अगर आत्मसमर्पण करते हैं तो उन्हें सुविधाएं देना जैसे मुद्दे भी उसमें शामिल रहे हैं. माना जा रहा है कि दिल्ली में हुई बैठक और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति दो महत्वपूर्ण पहलू है जिस पर इस समीक्षा बैठक में चर्चा होगी.