बेमतरा/धमतरी: भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज धमतरी और बेमेतरा में राहुल गांधी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह के बयान को गलत तरीके से पेश किया. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा से बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान करती आई है. संसद में बीजेपी सासंद के साथ हुई कथित धक्का मुक्की के विरोध में बेमेतरा बीजेपी ने राहुल गांधी का पुतला भी फूंका.
घड़ी चौक में फूंका पुतला: बेमेतरा के भाजयुमों कार्यकर्ताओं का आरोप था कि राहुल गांधी ने जान बूझकर बीजेपी सांसद को धक्का दिया. बीजेपी के प्रदर्शन से पहले कांग्रेस ने भी शहर के घड़ी चौक में भारतीय जनता पार्टी का पुतला फूंका. कांग्रेसियों के पुतला दहन से नाराज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज जोरदार प्रदर्शन कर राहुल गांधी को निशाने पर लिया. प्रदर्शन के दौरान भाजयुमों के सभी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
धमतरी में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन करने बड़ी संख्या में कांग्रेस दफ्तर के बाहर पहुंचे. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बैरिकेड लगा रखे थे. कार्यकर्ता पुलिस के लगाए बैरिकेड पर चढ़कर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. बीजेपी का कहना था कि अमित शाह के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. बाबा साहेब का अपमान करने का आरोप भी बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया.