देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियां तेज हैं. नेता एक-दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. पूर्व सीएम हरीश रावत के एक बयान पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चुटकी ली और कांग्रेस पर निशाना साधा. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरीश रावत के बयानों से लगता है कि उन्हें अपनी हार का अंदाजा हो गया है.
लोकसभा चुनाव 2024 में हरीश रावत का कांग्रेस सुस्त वाला बयान सुर्खियों में है. दरअसल, हरीश रावत ने हाल ही में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस प्रत्याशी काफी सुस्त और आलसी हो गए हैं. कांग्रेस के अंदर सत्ता की भूख नहीं रही है. बीजेपी से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस को सुस्ती तोड़नी होगी. आज उनकी (कांग्रेस) की जगह बीजेपी ने ले ली है. बीजेपी से अपना स्थान लेने के लिए कांग्रेस को थोड़ा काम करने की जरूरत है.