देहरादून: सीएम धामी ने एक बार फिर से यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बयान दिया है. सीएम धामी ने कहा इस महीने उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कर दिया जाएगा. सीएम धामी ने कहा यूसीसी पर काम हो रहा है. इसके सभी पहलुओं को देखा जा रहा है. ये बात सीएम धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह में कही.
निकाय चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत:सीएम धामी ने आज बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस के तीन दिग्गज नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इनमें मथुरा दत्त जोशी, बिट्टू कर्नाटक और जगत सिंह खाती ने आज बीजेपी की सदस्यता ली. सीएम धामी ने कांग्रेस से आये नेताओं को सदस्यता दिलाई. इस दौरान सीएम धामी ने निकाय चुनाव को लेकर बयान दिया. सीएम धामी ने कहा निकाय चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत होगी. उन्होंने कहा निकाय चुनाव के पहले ही कांग्रेस ने हार मान ली है. उन्होंने कहा पूरे प्रदेशभर में निकाय चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह है. सीएम धामी ने कहा निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत सुनिश्चित है.