उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जम्मू कश्मीर में प्रचार की कमान संभालेंगे सीएम धामी, कल करेंगे रोड शो, जनसभा को भी करेंगे संबोधित - CM Dhami road show in Jammu Kashmir - CM DHAMI ROAD SHOW IN JAMMU KASHMIR

CM Dhami road show in Jammu Kashmir, CM Dhami in Jammu and Kashmir, CM Dhami campaigning in Jammu and Kashmir सीएम धामी कल जम्मू कश्मीर दौरे पर रहेंगे. जम्मू कश्मीर में सीएम धामी रोड शो के साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही सीएम धामी भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में भी शामिल होंगे.

CM DHAMI ROAD SHOW IN JAMMU KASHMIR
जम्मू कश्मीर में प्रचार की कमान संभालेंगे सीएम धामी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 11, 2024, 8:19 PM IST

देहरादून: यूनिफॉर्म सिविल कोड समेत तमाम निर्णयों को लेकर देश भर में चर्चाओं का केंद्र बने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाजपा चुनावों में भरपूर इस्तेमाल कर रही है. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सीएम धामी ने दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में ताबड़तोड़ रोड शो और जनसभाएं की. अब भाजपा ने सीएम धामी को जम्मू कश्मीर में रोड शो और जनसभा को संबोधित करने की जिम्मेदारी सौंपी है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 12 सितंबर को जम्मू कश्मीर में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 11 सितंबर को देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. यही वजह रही कि 11 सितंबर को धामी मंत्रिमंडल की होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया. ऐसे में धामी मंत्रिमंडल की बैठक 25 सितंबर को होने की संभावना है. जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी मिलने पर सीएम धामी ने कहा कि ये उनके लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा धारा 370 हटाने के बाद पहले विधानसभा चुनाव में उन्हें एक कार्यकर्ता के रूप में चुनाव प्रचार प्रसार करने का मौका मिला है.

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने 2 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर चुनाव प्रचार प्रसार के लिए तीन दिन का समय मांगा था. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जवाब के बाद भाजपा संगठन ने 12 सितंबर को जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार प्रसारित के लिए बतौर स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी दी है. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 12 सितंबर को जम्मू कश्मीर में जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही भाजपा प्रत्याशी सुरजीत सिंह सलाथिया के नामांकन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

जम्मू कश्मीर में जनसभा संबोधन के दौरान सीएम धामी राज्य में समान नागरिक संहिता की पहल, सख्त नकलरोधी कानून, धर्मांतरण और लैंड जिहाद को लेकर प्रावधानों समेत तमाम महत्वपूर्ण निर्णय का जिक्र कर सकते हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे सीएम धामी जम्मू कश्मीर के सांबा बस स्टैंड से रोड शो करने के बाद साढ़े 12 बजे नानक चक, सांबा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे भाजपा प्रत्याशी सुरजीत सिंह सलाथिया की ओर से डीसी ऑफिस नंदनी हिल्स, सांबा में होने वाले नामांकन में शामिल होंगे.

पढे़ं-उत्तराखंड कैबिनेट की आज होने वाली बैठक स्थगित, सीएम धामी जा रहे दिल्ली - Cabinet meeting in Uttarakhand

ABOUT THE AUTHOR

...view details