उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विश्व आयुर्वेद कांग्रेस सम्मेलन की तैयारियां तेज, सीएम धामी ने किया कर्टेन रेजर एवं प्रोग्राम गाइड का विमोचन - WORLD AYURVEDA CONGRESS CONFERENCE

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 10वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो के तहत कर्टेन रेजर एवं प्रोग्राम गाइड का विमोचन किया.

World Ayurveda Congress Conference
सीएम धामी ने किया कर्टेन रेजर एवं प्रोग्राम गाइड का विमोचन (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 9, 2024, 8:10 PM IST

देहरादूनः हर दो साल में होने वाले विश्व आयुर्वेद कांग्रेस सम्मेलन की मेजबानी इस बार उत्तराखंड को मिली है. 12 से 15 दिसंबर तक ये आयोजन देहरादून के परेड ग्राउंड में होने जा रहा है. कार्यक्रम में केंद्रीय आयुष के आलावा सीएम धामी, राज्यपाल गुरमीत सिंह और कई बड़ी हस्ती मौजूद रहेंगी.

देहरादून में आयोजित होने वाले 10वें वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एंड आरोग्य एक्सपो पर वैश्विक स्तर पर चिंतन, मंथन और विचार विमर्श होगा. सरकार का मानना है कि इससे निकलने वाले अमृत आयुर्वेद के क्षेत्र में भारत को ही नहीं, विश्व को जगाने का कार्य करेगा. सोमवार को 10वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के कर्टेन रेजर एवं प्रोग्राम गाइड का विमोचन करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह आयोजन सर्वे सन्तु निरामयाः का संदेश भी घर-घर तक पहुंचाने में मददगार होगा. कार्यक्रम की घोषणा करते हुए सीएम धामी ने कहा कि महामारी के दौर में आयुर्वेद एवं आयुष का प्रभाव लोगों ने देखा है.

खास बात ये है कि इस वैश्विक आयुर्वेद कांग्रेस में 58 देशों से 300 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि प्रतिभाग कर रहे हैं. जबकि देश भर के 6500 प्रतिनिधि और 2 लाख रिसर्चर के साथ यह आयोजन ज्ञान और सहयोग का अद्वितीय मंच बनेगा. उत्तराखंड प्रदेश के 8 विभागों स्वास्थ्य, कौशल विकास, पर्यटन, आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, उद्योग, उद्यान, ग्राम्य विकास के स्टॉल वेलनेस पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में बढ़ावा देने में सहायक होंगे. सरकार चाहती है कि इस कार्यक्रम के बाद योग की तरह ही आयुर्वेद के क्षेत्र में प्रदेश को एक नई पहचान भी मिले. लिहाजा, कार्यक्रम के लिए सीएम धामी ने अधिकारियों को कई तरह के निर्देश भी दिए हैं.

सीएम धामी ने कहा कि राज्य में 3 नए 50 बेड वाला आयुष चिकित्सालयों का निर्माण कार्य टिहरी, कोटद्वार और टनकपुर में किया जा रहा है. राज्य में आयुष आधारित 300 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना पूरी की जा चुकी है. सभी आयुष अस्पतालों में टेलीमेडिसिन, पंचकर्म और मर्म चिकित्सा जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं. राज्य के 150 से अधिक आयुष चिकित्सालय एनएबीएच एक्रीडिटेशन (NABH Accreditation) प्राप्त कर चुके हैं. बता दें, उत्तराखंड आयुर्वेद के लिहाज से कितना सक्षम बन सकता है? इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड के कोटद्वार के नजदीक आयुर्वेद के जनक चरक ऋषि की कर्म स्थली है, यही पर रह कर उन्होंने चरख सहिंता लिखी थी.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून में विश्व आयुर्वेद सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर, पीएम मोदी को भेजा गया आमंत्रण

ये भी पढ़ेंः10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस में जुटेंगे 54 देशों के डेलिगेट्स, एक लाख लोग होंगे शामिल, तैयारियों की ग्राउंड रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःवर्ल्ड आयुर्वेद एक्सपो में लगाये जाएंगे 12 ओपीडी शिविर, ज्ञान के साथ मिलेगा बेहतरीन उपचार

ABOUT THE AUTHOR

...view details