देहरादूनः हर दो साल में होने वाले विश्व आयुर्वेद कांग्रेस सम्मेलन की मेजबानी इस बार उत्तराखंड को मिली है. 12 से 15 दिसंबर तक ये आयोजन देहरादून के परेड ग्राउंड में होने जा रहा है. कार्यक्रम में केंद्रीय आयुष के आलावा सीएम धामी, राज्यपाल गुरमीत सिंह और कई बड़ी हस्ती मौजूद रहेंगी.
देहरादून में आयोजित होने वाले 10वें वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एंड आरोग्य एक्सपो पर वैश्विक स्तर पर चिंतन, मंथन और विचार विमर्श होगा. सरकार का मानना है कि इससे निकलने वाले अमृत आयुर्वेद के क्षेत्र में भारत को ही नहीं, विश्व को जगाने का कार्य करेगा. सोमवार को 10वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के कर्टेन रेजर एवं प्रोग्राम गाइड का विमोचन करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह आयोजन सर्वे सन्तु निरामयाः का संदेश भी घर-घर तक पहुंचाने में मददगार होगा. कार्यक्रम की घोषणा करते हुए सीएम धामी ने कहा कि महामारी के दौर में आयुर्वेद एवं आयुष का प्रभाव लोगों ने देखा है.
खास बात ये है कि इस वैश्विक आयुर्वेद कांग्रेस में 58 देशों से 300 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि प्रतिभाग कर रहे हैं. जबकि देश भर के 6500 प्रतिनिधि और 2 लाख रिसर्चर के साथ यह आयोजन ज्ञान और सहयोग का अद्वितीय मंच बनेगा. उत्तराखंड प्रदेश के 8 विभागों स्वास्थ्य, कौशल विकास, पर्यटन, आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, उद्योग, उद्यान, ग्राम्य विकास के स्टॉल वेलनेस पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में बढ़ावा देने में सहायक होंगे. सरकार चाहती है कि इस कार्यक्रम के बाद योग की तरह ही आयुर्वेद के क्षेत्र में प्रदेश को एक नई पहचान भी मिले. लिहाजा, कार्यक्रम के लिए सीएम धामी ने अधिकारियों को कई तरह के निर्देश भी दिए हैं.