उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली में PM मोदी से मिले CM धामी, इन योजनाओं के लिए मांगी परमिशन, हरियाणा की जीत पर दी बधाई - CM PUSHKAR MET PM MODI

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा. पीएम मोदी से मुलाकात कर उत्तराखंड के विकास कार्यों पर की चर्चा.

Etv Bharat
PM मोदी से मिले CM धामी (PHOTO- @ukcmo)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 8, 2024, 7:22 PM IST

Updated : Oct 8, 2024, 7:27 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. मंगलवार आठ अक्टूबर को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और पीएम मोदी को हरियाणा की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी. साथी कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता के विश्वास को दर्शा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति और बाबा केदार का प्रसाद भी भेंट किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विकास में लगातार मिल रहे प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार जताया.

पीएम से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विशेषज्ञ समिति-2 की ओर से संस्तुत कुल 2123 मेगावाट क्षमता की 21 जल परियोजनाओ के विकास और निर्माण की अनुमति देने का अनुरोध किया. इसके अलावा तीन रोपवे परियोजनाए, सोनप्रयाग-गौरीकुंड केदारनाथ रोपवे, गोविंद घाट-हेमकुंड साहिब रोपवे और काठगोदाम-नैनीताल को राज्य सरकार की ओर से विकास और संचालन के लिए ट्रांसफर करने का भी अनुरोध किया.

दिल्ली में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी के साथ प्रदेश की कई योजनाओं पर चर्चा की. (PHOTO- @ukcmo)

भारत सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) के तहत देहरादून-गौचर-देहरादून और देहरादून-चिन्यालीसौंड-देहरादून की हवाई सेवा को फिर से संचालित करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय को निर्देश करने के लिए भी अनुरोध किया. सीएम ने कहा कि चिन्यालीसौंड हवाई पट्टी उत्तरकाशी पर छोटे विमान संचालन की मंजूरी के लिए सम्बन्धित मंत्रालय को दिशा-निर्देश दे दे, ताकि इसका संचालन किया जा सके.

इसके अलावा सीएम धामी ने पीएम से कुमाऊं और गढ़वाल को संयोजित करने के लिये दो मार्गों खैरना-रानीखेत- बंगीधार-बैजरों मोटरमार्ग (256.9 किमी) और काठगोदाम-भीमताल लोहाघाट-पंचेश्वर मोटर मार्ग (189 किमी) को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का अनुरोध भी किया. इसके साथ ही देहरादून रिंग रोड़ की अवशेष लम्बाई की स्वीकृति का भी अनुरोध किया.

पढ़ें--

Last Updated : Oct 8, 2024, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details