देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. मंगलवार आठ अक्टूबर को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और पीएम मोदी को हरियाणा की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी. साथी कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता के विश्वास को दर्शा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति और बाबा केदार का प्रसाद भी भेंट किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विकास में लगातार मिल रहे प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार जताया.
पीएम से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विशेषज्ञ समिति-2 की ओर से संस्तुत कुल 2123 मेगावाट क्षमता की 21 जल परियोजनाओ के विकास और निर्माण की अनुमति देने का अनुरोध किया. इसके अलावा तीन रोपवे परियोजनाए, सोनप्रयाग-गौरीकुंड केदारनाथ रोपवे, गोविंद घाट-हेमकुंड साहिब रोपवे और काठगोदाम-नैनीताल को राज्य सरकार की ओर से विकास और संचालन के लिए ट्रांसफर करने का भी अनुरोध किया.