चंपावत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार यानि आज अपने एक दिवसीय कार्यक्रम को लेकर चंपावत जिले के भ्रमण पर रहेंगे. कार्यक्रम की जानकारी जिले के जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने देते हुए बताया कि आज मुख्यमंत्री धामी चंपावत जनपद के दौरे पर पहुंचकर लोहाघाट के मल्लिकार्जुन स्कूल चिड़ियाडुंगा बनगांव पहुंचेंगे. जहां पर मुख्यमंत्री मल्लिकार्जुन स्कूल लोहाघाट के अनावरण समारोह में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री अपने गृह क्षेत्र खटीमा के लिए रवाना होंगे. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
मल्लिकार्जुन स्कूल के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 6 दिसंबर यानि आज चंपावत जिले में एक दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे. सीएम धामी के दौरे की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे ने बताया कि सीएम अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान देहरादून से प्रस्थान कर 11:05 बजे अस्थायी हेलीपैड फोर्ती खेल मैदान, लोहाघाट पहुंचेंगे. इसके पश्चात सीएम धामी अस्थायी हेलीपैड फोर्ती खेल मैदान से प्रस्थान कर पूर्वाह्न 11:30 बजे मल्लिकार्जुन स्कूल चिड़ियाडुंगा बनगांव, लोहाघाट पहुंचेंगे. जहां वह मल्लिकार्जुन स्कूल लोहाघाट के अनावरण समारोह में प्रतिभाग करेंगे.